in

अब जरूरत नही AC का मोटा बिल भरने की, Cooler को ही इस ट्रिक से बनाए AC और करें महा बचत

SB News Digital Desk : अब जरूरत नही AC का मोटा बिल भरने की, Cooler को ही इस ट्रिक से बनाए AC और करें महा बचत , चिलचिलाती गर्मी वाले दिन भारत के ज्यादातर हिस्सों में लौट आए हैं. ऐसे में लोग एसी और कूलर इस्तेमाल करने लगे हैं. ज्यादातर मिडिल क्लास घरों में कूलर का ही इस्तेमाल होता है. लेकिन, अगर कूलर को सही तरह उपयोग किया जाता तो ये भी बेहतरीन कूलिंग करता है. ऐसे में हम यहां आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं, जिनसे आपको मदद मिलेगी.

कमरे में हो बेहतर वेंटिलेशन: एसी की तुलना में एयर कूलर्स को बेहतरीन कूलिंग देने के लिए ठीक तरह के वेंटिलेशन की जरूरत होती है. बेहतर वेंटिलेशन कमरे से ह्यूमिडिटी को बाहर निकालने में मदद करता है. 

खिड़की के सामने रखें कूलर: चूंकि, एयर कूलर इवेपरेशन कूलिंग टेक्निक पर काम करता है. यानी जितनी गर्म हवा एंटर होगी उतनी ही जल्दी इवेपरेशन होगा, जिससे ठंडी हवा मिलेगी. ऐसे में कूलर को खिड़की के पास रखना चाहिए ताकी इसे फ्रेश एयर मिलती रहे. 

इस्तेमाल करने से पहले साफ करना न भूलें: चूंकि, ठंड में कूलर का इस्तेमाल होता नहीं है. ऐसे में ये लंबे समय से खाली रखा होता है और इसमें धूल वगैरह जमा हो जाता है. ऐसे में बेहतरीन कूलिंग के लिए इसे पहले साफ कर लें. 

खस को पहले पानी में भीगा दें: कूलर को जब भी पहली बार इस्तेमाल करें इसे पानी में भीगने दें. इसके बाद ही कूलर के फैन को ऑन करें. इसे आपको सीधे ठंडी हवा का मजा मिलेगा

बर्फ करें ऐड: अगर आप इंस्टैंट कूलिंग एफिशिएंसी को बढ़ाना चाहते हैं तो वाटर टैंक में बर्फ डाल दें. कुछ कूलर में अलग से आइस सेक्शन मौजूद भी रहता है.

हालांकि, ये केवल कुछ ही देर के लिए आपको राहत देगा. साथ ही ज्यादा बर्फ ना डालें क्योंकि ये इवेपरेशन प्रोसेस को स्लो कर देता है.

साथ ही आप ये भी ध्यान रखें कि कमरे में दवाराजा और पर्दे लगे हों ताकी गर्म हवा अंदर ना आ रही हो.

इन सबके अलावा आप कूलर के साख-साथ सीलिंग फैन को भी ऑन कर सकते हैं

 
 
 

 

Written by jobsindi-admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Mandi Bhav: किसानो के लिए बड़ी खबर मंडी में गेहूँ और सोयाबीन के दामों में हुई बढ़ोत्तरी, जानिए है ताजे मंडी भाव

TVS Raider को धूल चटाने में आ गई मार्केट में Honda की ये धांसू बाइक, कम कीमत में ले शानदार फीचर्स और नए लुक का मजा