SB News Digital Desk: नई दिल्ली –  इन बैंकों में हमेशा सुरक्षित रहेगा आपका पैसा, RBI ने जारी की सुरक्षित बैंको की लिस्ट, अमरीका में दो बड़े बैंक के फेल होने से लोगो के पैसे डूब गए थे ऐसे में आपके मन में भी ये सवाल आता होगा की भारत में अगर बैंक डूब जाते है तो आपके पैसे का क्या होगा। तो इसके लिए रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया की तरफ से भारत के कभी नहीं डूबने वाले बैंक की लिस्ट जारी की है इनमे आपका पैसा हमेशा सुरक्षित रहेगा।

भारत में बैंकिंग सिस्टम से जुडी हर गतिविधियों को RBI के जरिये हैंडल किया जाता है। रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ही सभी बैंको पर कण्ट्रोल करता है और भारत में हजारो प्राइवेट और सहकारी बैंक है जो लोगो को सर्विस मुहया करवाते है तो यदि ऐसे में कोई बैंक फ़ैल होता है तो RBI की तरफ से उस बैंक को मदद दी जाती है वर्तमान में रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया की तरफ से ऐसे तीन बैंक के नाम जारी किये गए है जो कभी फेल नहीं हो सकते है

RBI के अनुसार स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, ICICI और HDFC बैंक ये तीन बैंक ऐसे है जो कभी फेल नहीं हो सकते और इन तीनो ही बैंक पर आम जनता पूर्ण रूप से भरोसा कर सकती है। देश में ये तीन बैंक इतने बड़े है की कभी भी फेल नहीं होंगे इन तीनो बैंको को बिग तो फेल की पालिसी के आधार पर भी देखा जाता है

क्या है बिग तो फेल कांसेप्ट
यदि किसी समय ये तीनो बैंक में से किसी भी बैंक के डूबने की नौबत आती है। तो सरकार इस बैंक को डूबने से बचाएगी इसको कहते है बिग तो फेल , रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया के एक बयान के मुताबिक HDFC < आईसीआईसीआई<sbi बैंक="" साल="" 2021="" की="" dsib="" लिस्ट="" में="" शामिल="" है।="" रिज़र्व="" ऑफ़="" इंडिया="" तरफ="" से="" 2015="" स्टेट="" को="" इसमें="" किया="" गया="" था।="" इन="" तीनो="" ही="" आप="" अपना="" पैसा="" जमा="" कर="" सकते="" है="" ये="" बिलकुल="" सुरक्षित="" है

Leave your comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *