Maruti Cars: इलेक्ट्रिक अवतार में जल्द एंट्री करने जा रही Maruti Suzuki Brezza, दमदार फीचर्स और लुक देख हो जाओगे दीवाने Maruti Suzuki Brezza हाल ही में CNG वर्जन में लॉन्च की गई है। अब कंपनी इस कार को इलेक्ट्रिक में लॉन्च करने पर काम कर रही है। हाल ही में इसकी एक झलक दिखाई गई थी। जिसके बाद SUV सेगमेंट में इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनियों में बैचेनी बढ़ गई है।
ये भी पढ़िए –OnePlus और Samsung का मार्केट डाउन करेगा Nokia का ये धासु स्मार्टफोन, DSLR कैमरा क़्वालिटी देख लड़किया भी हो जाएगी दीवानी
Maruti Suzuki Brezza सीएनजी में छह माह की वेटिंग
Maruti Suzuki Brezza कंपनी की एसयूवी सेगमेंट में सबसे अधिक बिकने वाली कार है। इसके सीएनजी वेरिएंट पर करीब छह माह की वेटिंग है। बावजूद इसके लोग डीलरशिप पर लाइन लगाकर इसे खरीदने की दौड़ में हैं। अब चूंकि वाहनों का भविष्य इलेक्ट्रिक वाहनों का है तो कंपनी ने अपनी इस दमदार एसयूवी को इलेक्ट्रिक में लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर ली है।
ये भी पढ़िए –तिजोरी में पड़ा इस नंबर वाला 10 रूपये का नोट पलटा देगा आपकी सोई हुई किस्मत को, अंतराष्ट्रीय मार्केट में है लाखो रुपये कीमत

Maruti Suzuki Brezza कार एक बार फुल चार्ज होने पर 550 km तक चलेगी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिलहाल कंपनी ने अपनी इस कार के फीचर्स, कीमत और लॉन्च डेट के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है। बताया जा रहा है कि यह कार 2025 में लॉन्च होगी। 2030 तक Maruti Suzuki छह ईवी कार लॉन्च करने की योजना में काम कर रही है। कंपनी की इस ईवी कार की लंबाई 4.3 metres होगी। इसमें 60 kWh का बैटरी पैक मकिल सकता है। यह कार एक बार फुल चार्ज होने पर 550 km तक चलेगी। अनुमान है कि यह कार शुरूआती कीमत 15 लाख रुपये एक्स शोरुम में बाजार में उपलब्ध होगी। टॉप मॉडल में इसकी कीमत अधिक होगी।
<p>The post इलेक्ट्रिक अवतार में जल्द एंट्री करने जा रही Maruti Suzuki Brezza, दमदार फीचर्स और लुक देख हो जाओगे दीवाने first appeared on satupdahalchal.</p>