Yamaha RX100 Relaunch: ऑटोसेक्टर की अप्सरा Yamaha RX100 एक बार फिर होगी मार्केट में धमाकेदार एंट्री, दमदार माइलेज और किलर लुक से बनाएगी युवाओ को दीवाना RX100 री लॉन्च होती है तो मोटरसाइकिल में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. इसके इंजन को पॉल्यूशन नॉर्म्स के तहत पूरी तरह से रीडिजाइन करना होगा. साथ ही इसकी पावर को भी बढ़ाना पड़ सकता है.

ये भी पढ़िए –अनिल कपूर के भाई की बेटी है बेहद खुबसुरत, हॉटनेस और दिलकश अदाओ को देख उर्वशी और जान्हवी कपूर को भी होने लगती जलन

Yamaha RX100 जल्द होगी मार्केट में नए अंदाज में एंट्री

किसी जमाने में युवाओं की पहली पसंद और बच्चों का सपना यामाहा RX100 का अचानक प्रोडक्‍शन बंद होने और फिर लगभग तीन दशक निकल जाने के बाद एक बार फिर ये मोटरसाइकिल चर्चा में है. दरअसल यामाहा को एशियन मार्केट में पहचान दिलाने वाली इस मोटरसाइकिल के बंद होने के पीछे की कहानियां भी दिलचस्प हैं. लेकिन अब इसके री लॉन्च की चर्चा है और इस बात को खुद यामाहा ने भी माना है कि वे इस मोटरसाइकिल के नए मॉडल पर काम कर रहे हैं. जल्द ही इसको लॉन्च भी किया जाएगा.

Untitled 4

दमदार माइलेज और किलर लुक से बनाएगी युवाओ को दीवाना Yamaha RX100

लेकिन अब सवाल ये उठता है कि क्या RX100 अपनी पुरानी शान के साथ ही वापस लौटेगी, या किसी अन्य 100 सीसी की बाइक की तरह केवल एवरेज ड्रिवन बाइक बन कर गुमनामी में खो जाएगी. आइये जानते हैं इस मोटरसाइकिल के इतिहास से लेकर आज तक की कहानी…

ऑटोसेक्टर की अप्सरा Yamaha RX100 एक बार फिर होगी मार्केट में धमाकेदार एंट्री, दमदार माइलेज और किलर लुक से बनाएगी युवाओ को दीवाना

maxresdefault 2023 01 19T131221.079

यामाहा की ट्रू लैंजेंडरी बाइक में से एक RX100 के बंद होने के पीछे भी कई कहानियां है लेकिन सच ये है कि इस टू स्ट्रोक बाइक का प्रोडक्‍शन 1996 में इसलिए बंद कर दिया गया क्योंकि ये पॉल्यूशन नॉर्म्स को पूरा नहीं कर रही थी. इसके बाद इसकी कई जनरेशंस भी लॉन्च की गईं जिनमें से RXZ और RX135 सबसे ज्यादा पॉपुलर हुई लेकिन उन दोनों का प्रोडक्‍शन भी बाद में इन्हीं कारणों से बंद कर दिया गया.

शौकीन लोगों की पसंद थी Yamaha RX100, जानिये ऐसी क्या थी इसमें खास बात

RX100 उस दौर की सबसे कम माइलेज देने वाली मोटरसाइकिल थी. उस समय हीरो की सीडी 100, सीडी 100 एसएस, होंडा स्लीक जैसी मोटरसाइकिल थीं जो अच्छा माइलेज देती थीं. लेकिन RX100 शौकीन लोगों की पसंद थी. उसका कारण था इसका डीसेंट राउंड हैडलाइट लुक, स्लीक बॉडी, लाइट वेट और जबर्दस्त पिकअप. टू स्ट्रोक बाइक्स में आर एक्स 100 का पिकअप सबसे ज्यादा हुआ करता था. हालांकि मोटरसाइकिल की टॉप स्पीड आज की बाइक्स के मुकाबले काफी कम थी लेकिन इनिशियल टॉर्क आज की कई बाइक्स को पीछे छोड़ सकता है.

maxresdefault 2023 01 19T131340.519

Yamaha RX100 को कंपनी द्वारा रीलॉन्च करने का चल रहा है परन्तु कंपनी द्वारा इसकी कोई पुष्टि नहीं की गयी है

RX100 आज भी इंडिया में ड्रैग रेसर्स की पसंद है. मोटरसाइकिल में सस्पेंशन के साथ ही कुछ छोटे मोटे मॉडिफिकेशंस के साथ मोटरसाइकिल को ड्रैग रेसर्स यूज करते हैं. इसका हल्का एल्यूमिनयम इंजन रेसर्स को स्पीड के साथ ही बैलेंस्ड पोजिशन देता है. यामाहा इंडिया के चेयरमैन इशिन चिहाना ने कुछ समय पहले एक इंटरव्यू के दौरान कहा था ‌कि कंपनी RX100 को फिर लॉन्च करने की योजना बना रही है. लेकिन अब बड़ी बात ये है कि टू स्ट्रोक RX100 को कैसे लॉन्च किया जाएगा.

ये भी पढ़िए –30 Kmpl के तगड़े माइलेज के साथ होंगी Maruti Alto की धमाकेदार एंट्री, एडवांस फीचर्स और लक्ज़री लुक से बढ़ाएगी युवा दिलो की धड़कन

Yamaha RX100 का पहले जैसा मिलना मुश्किल है अब देखते है

अब जब इंजन को ही पूरी तरह से बदला जाएगा तो ये कहना गलत नहीं होगी कि पुरानी RX100 की फीलिंग तो नहीं ही होगी. साथ ही इंजन के टू स्ट्रोक से 4 स्ट्रोक में बदलने के कारण मोटरसाइकिल का पंच कहीं न कहीं खत्म होगा. लेकिन ये फ्यूचरिस्ट‌िक होगी और आज के हिसाब से तैयार की जाएगी.

<p>The post ऑटोसेक्टर की अप्सरा Yamaha RX100 एक बार फिर होगी मार्केट में धमाकेदार एंट्री, दमदार माइलेज और किलर लुक से बनाएगी युवाओ को दीवाना first appeared on satupdahalchal.</p>

Leave your comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *