ऑटोसेक्टर में एक तरफा राज करने आ रही Toyota की नई लक्ज़री 7 सीटर कार, लाजवाब फीचर्स और शक्तिशाली इंजन से देंगी Tata को टक्कर। Toyota ने अचानक नई कारों को लाना शुरू कर दिया है. टोयोटा किर्लोस्कर मोटर भारत में बहुत जल्द एक 7 सीटर एसयूवी उतारने जा रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो इसे इस साल ही लॉन्च किया जा सकता है जो कई दिग्गज कंपनियों को टक्कर दे सकती हैं। आइये आपको बताते हैं इस शानदार 7 सीटर Suv के बारे में।

यह भी पढ़िए – Hero splendor की नाक में दम करने आ गई माइलेज की रानी Bajaj CT125X, लाजवाब फीचर्स और तगड़े इंजन के साथ कीमत मात्र इतनी

देखे Toyota के इस गाड़ी के लांचिंग के बारे में

बता दे की टोयोटा नए अर्बन क्रॉस हैडर से लेकर नवीनतम इनोवा हाईक्रॉस तक, टोयोटा समय-समय पर नए मॉडल को भारतीय बाजार में लांच कर रही हैं। Toyota अब Corolla Cross 7 Seater SUV को भारत में लांच कर सकती हैं। दरअसल इंडियन ऑटो मार्केट में 7 सीटर SUV की सेल रॉकेट की स्पीड से जोर पकड़ रही है. ऐसे में नई 7 सीटर कोरोला Mahindra XUV700, Scorpio N, और Tata Sfari जैसी SUV को कड़ी टक्कर देने भारतीय मार्केट में उतरेगी।

Toyota Corolla का शक्तिशाली इंजन

Toyota के इस गाड़ी केशक्तिशाली इंजन की बात की जाये तो हाइब्रिड इंजन से मार्केट में मचाएगी ग़दर। दमदार हाइब्रिड इंजन इस सेगमेंट में टोयोटा के लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है. बता दे की इस सेगमेंट अभी तक किसी कंपनी ने हाइब्रिड इंजन के साथ मॉडल पेश नहीं किया हैं. दमदार इंजन होने के साथ कई एडवांस्ड फीचर्स भी देगी इस सेगमेंट में। बता दे की यह अंतरराष्ट्रीय बाजारों में 1.8-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है, लेकिन भारत में कोरोला के नए मॉडल को 2.0-लीटर एनए पेट्रोल इंजन और 2.0-लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन के साथ उतारा जा सकता है. ऐसा ही पावरफुल इंजन इनोवा हाइक्रॉस में मिलता है। इसका पावरफुल इंजन186bhp और 172bhp तक की पावर जेनरेट करेगा।

यह भी पढ़िए – ऑटोसेक्टर में तबाही मचाने जल्द आएगी है TVS की ये दो नई धाकड़ बाइक, लक्ज़री लुक और ताबड़तोड़ इंजन से करेंगी Himalayan का खेल खतम

इन गाड़ियों से होंगे सीधा मुकाबला

इन कार को देगी कड़ी टक्कर। रिपोर्ट के मुताबिक न्यू लॉन्च Corolla Cross का मुकाबला Mahindra XUV700, Scorpio N, और Tata Sfari जैसी SUV से होगा. टोयोटा की नई 7 सीटर कोरोला के बड़े मॉडल को रेगुलर कोरोला से अलग बनाने के लिए सामने की तरह एक बड़ा ग्रिल का इस्तेमाल किया जाएगा, जो इसकी फ्रंट अपील को बढ़ाने में मदद मिलेगा.

Toyota Corolla Price

Toyota के इस नई 7 सीटर कार की कीमत की बात करे तो इसकी प्राइस ₹ 16.46 लाख से शुरू होती है और ₹ 20.20 लाख तक जाती है। टोयोटा की 7 सीटर की आने वाले महीने में लांच होने की उम्मीद हैं।

<p>The post ऑटोसेक्टर में एक तरफा राज करने आ रही Toyota की नई लक्ज़री 7 सीटर कार, लाजवाब फीचर्स और शक्तिशाली इंजन से देंगी Tata को टक्कर first appeared on satupdahalchal.</p>

Leave your comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *