ऑटोसेक्टर में बवंडर मचाने आई Toyota की छोटी Fortuner, पावरफुल इंजन और शानदार फीचर्स से लगाएगी Mahindra की वाट। Toyota Hyryder की Hybrid वर्जन की कीमतों के एलान के बाद, अब कंपनी ने अपनी पूरी रेंज के लिए कीमतों की घोषणा कर दी है, जिसमें हाइराइडर के गैर-हाइब्रिड वर्जन भी शामिल हैं। Toyota Urban Cruiser Hyryder एसयूवी की एक्स-शोरूम कीमतें 10.49 लाख रुपये से शुरू होती हैं, जो लगभग मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा जितनी ही है, जिसकी कीमत 10.45 लाख रुपये से शुरू होती है।

यह भी पढ़िए – ऑटोसेक्टर में फिर अपना जलवा बिखेरने आ रही 90 के दशक की Honda की ये धासु बाइक, डेशिंग लुक से देंगी Yamaha RX100 को कड़ी टक्कर

Urbain Cruiser Hyryder का पावरफुल इंजन

टोयोटा के इस गाड़ी के पावरफुल इंजन की बात की जाये तो नई टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर का पेट्रोल वर्जन में मारुति सुजुकी से लिया गया 1.5-लीटर 4-सिलेंडर इंजन मिलता है। यह इंजन 100 bhp का पावर और 135 Nm का टार्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है। 2022 अर्बन क्रूजर हाइराइडर के हाइब्रिड वैरिएंट में कंपनी के अपना खुद का 1.5-लीटर हाइब्रिड इंजन दिया है। यह इंजन 177 वोल्ट लिथियम-आयन बैटरी पैक की मदद से 91 bhp का पावर और 122 Nm का टार्क जेनरेट करता है। हाइब्रिड Hyryder वैरिएंट में स्टैंडर्ड तौर पर eCVT गियरबॉक्स मिलता है। Toyota के दावों के मुताबिक, Hyryder Hybrid में 27.9 किमी प्रति लीटर का माइलेज मिलता है। जिससे यह भारत में सबसे ज्यादा ईंधन-कुशल एसयूवी में से एक बन जाती है।

यह भी पढ़िए – Hyundai Verna का गेम बिगाड़ने मार्केट में जल्द दहाड़ेंगी Toyota Raize, दमदार सेफ्टी फीचर्स के साथ मिलेंगा फुल कम्फर्ट

Urbain Cruiser Hyryder के तगड़े फीचर्स

Urbain Cruiser Hyryder के तगड़े फीचर्स की यदि बात करे तो Toyota Hyryder में लेदर रैप्ड डैशबोर्ड के साथ डुअल-टोन इंटीरियर मिलता है। यह ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 360-डिग्री कैमरा, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और कनेक्टेड कार टेक के साथ हेड-अप डिस्प्ले जैसी फीचर्स से लैस है। Hyryder में मिलने वाले सेफ्टी फीचर्स में 6 एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ESP, हिल-होल्ड असिस्ट और हिल डिसेंट कंट्रोल शामिल हैं। 2022 Toyota Urbain Cruiser Hyryder एक सेल्फ चार्जिंग स्ट्रांग हाइब्रिड इलेक्ट्रिक पावरट्रेन से लैस होगा। इसके साथ ही कंपनी की ग्लोबल सेल्फ-चार्जिंग टेक्नोलॉजी की भारत में मास मार्केट सेगमेंट में एंट्री हो गई है। Urabn Cruiser Hyryder में उपलब्ध एक अन्य पावरट्रेन ऑप्शन Neo Drive है।

यह भी पढ़िए – Tvs की ये धाकड़ बाइक बनी मिडिल फैमिली की पहली पसंद, 70 kmpl के दमदार माइलेज और शानदार फीचर्स से देती है Hero को टक्कर

इन गाड़ियों को देंगी टक्कर

नई टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर मिड-साइज एसयूवी स्पेस में Hyundai Creta, Kia Seltos , Skoda Kushaq और Volkswagen Taigun जैसी कारों को टक्कर देगी। मारुति सुजुकी की हाल ही लॉन्च हुई नई Vitara एसयूवी भी टोयोटा हाइराइडर की टक्कर में है।

Urbain Cruiser Hyryder Price

टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर प्राइसटोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर की प्राइस 10.48 लाख से शुरू होकर 19.49 लाख तक जाती है। टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर कुल 13 वेरिएंट्स में उपलब्ध है – अर्बन क्रूजर हाइराइडर का बेस मॉडल ई है और टॉप वेरिएंट टोयोटा hyryder वी हाइब्रिड की प्राइस ₹ 19.49 लाख है

<p>The post ऑटोसेक्टर में बवंडर मचाने आई Toyota की छोटी Fortuner, पावरफुल इंजन और शानदार फीचर्स से लगाएगी Mahindra की वाट first appeared on satupdahalchal.</p>

Leave your comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *