SUV Force Gurkha 5-Door: लाइफस्टाइल एसयूवी सेगमेंट में महिंद्रा थार का दबदबा है और अब इसे टक्कर देने के लिए जल्द ही मारुति सुजुकी जिम्नी लॉन्च होने वाली है. लेकिन, बात सिर्फ यहीं खत्म नहीं होता है. इन दोनों (महिंद्रा थार और मारुति सुजुकी जिम्नी) को टक्कर देने के लिए एक नई लाइफस्टाइल एसयूवी भी लॉन्च होने वाली है, जो फोर्स मोटर की ओर से होगी.
ये भी पढ़िए –किसानो के लिए वरदान साबित हो सकते है सोयाबीन के भाव, आने वाले दिनों में सोयाबीन भाव 7000 तक जाएंगे जानिए पूरी खबर
ऑटोसेक्टर में भूचाल मचाने आ रही है कतई जहर लुक वाली दमदार SUV

SUV Force Gurkha 5-Door
फोर्स मोटर इंडिया इस साल के आखिर तक 5-डोर गुरखा लाइफस्टाइल SUV लॉन्च करेगी. नए मॉडल का एक्सटीरियर, इंटीरियर और अंडरपिनिंग्स काफी हद तक इसके 3-डोर मॉडल जैसे होंगे. नई 5-डोर गुरखा को 7 और 9 सीटर सहित कई सीटिंग लेआउट ऑप्शन में पेश किया जाएगा. मौजूदा 3-डोर मॉडल के मुकाबले SUV का व्हीलबेस 400mm बढ़ाया जाएगा.

SUV Force Gurkha 5-Door इंजन के बेहद दमदार
इसे 2.6-लीटर डीजल इंजन के साथ पेश किया जाएगा, जो 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जुड़ा होगा. SUV के 4×4 और 4×2 वेरिएंट में आने की संभावना है. 4×4 मॉडल में लॉकिंग डिफरेंशियल और लो-रेंज गियरबॉक्स भी होगा. इसे इसी साल के मध्य में लॉन्च किया जा सकता है. इसकी कीमत 15 लाख रुपये से 17 लाख रुपये तक हो सकती है.
ये भी पढ़िए –ऑटोसेक्टर की अप्सरा Yamaha RX100 एक बार फिर होगी मार्केट में धमाकेदार एंट्री, दमदार माइलेज और किलर लुक से बनाएगी युवाओ को दीवाना

SUV Force Gurkha 5-Door थार और जिम्नी से महॅगी होगी
हालांकि, इस प्राइस रेंज पर यह महिंद्रा थार और मारुति जिम्नी से महंगी रह सकती है क्योंकि मौजदा समय में थार की कीमत 10 लाख रुपये से शुरू होती है जबकि जल्द ही लॉन्च होने वाली मारुति जिम्नी की भी संभावित कीमत 10 लाख रुपये के आसपास से ही शुरू हो सकती है. हालांकि, बिक्री के मामले में फोर्स गुरखा (3 डोर), महिंद्रा थार (3-डोर) से पीछे ही रहती है.
<p>The post ऑटोसेक्टर में भूचाल मचाने आ रही है कतई जहर लुक वाली दमदार SUV, शक्तिशाली इंजन और एडवांस फीचर्स के साथ Thar और Jimny को कच्चा चबा जाएगी first appeared on satupdahalchal.</p>