कम कीमत में दमदार माइलेज देती है Bajaj की धाकड़ बाइक CT 110X, आकर्षक लुक और शानदार फीचर्स से Splendor को भी देती मात देश के बाइक सेक्टर में लंबी माइलेज का दावा करने वाली बाइकों की डिमांड सबसे ज्यादा रहती है जो 100 सीसी से लेकर 125 सीसी इंजन क्षमता के साथ आती है और कम बजट के अंदर खरीदी जा सकती हैं।

इस सेगमेंट में मौजूद माइलेज वाली बाइकों की लंबी रेंज में से एक है बजाज ऑटो की बजाज सीटी 110 एक्स जो अपनी कीमत के अलावा अपनी माइलेज, अपने डिजाइन के लिए भी काफी पसंद की जाती है।

ये भी पढ़िए –Tata Punch को धूल छटा देगी Hyundai की ये दमदार मिनी SUV, शानदार फीचर्स और कम कीमत के साथ मार्केट में करेगी ताबड़तोड़ एंट्री

Bajaj CT 110X का इंजन

कंपनी ने इस बाइक के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया है,इसका इंजन CT 110 मॉडल के जैसा ही है ,जो 115 cc की क्षमता के इंजन से लैस है.ये इंजन 10 Nm का टॉर्क और 8 bhp की पावर जनरेट करता है.इस बाइक का इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है.

Bajaj CT 110X डिज़ाइन और लुक में भी है शानदार

कंपनी ने इस बाइक को आकर्षक लुक के साथ बाजार में पेश किया है.इस बाइक को ख़ास बनाने के लिए इसमें ग्रिल के साथ सर्कूलर हेडलैंप,नए डिजाइन का फ्यूल टैंक जो कि थाई पैड के साथ आता है और स्लीक लुक वाली सीट दी है.इसके साथ ही इसमें कैरियर भी दिया गया है जो 7 किलोग्राम तक का वजन उठा सकता है.

Bajaj CT 110X सुरक्षित और आरामदायक-

 बेहतर सुरक्षा के लिए कंपनी ने इस बाइक में मोटे क्रैश गार्डस का इस्तेमाल किया है.ये बाइक सेमी नॉबी टायर ,नए डुटल टेक्सर सीट और 170mm के ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आती है जो ख़राब सड़कों पर भी आरामदायक ड्राइविंग का अनुभव प्रदान करती है.

Bajaj CT 110X फीचर्स

कंपनी ने इस बाइक में 17 इंच का अलॉय व्हील, ट्यूबलेस टायर और कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) दिए हैं,इसके अलावा बाइक के फ्रंट में 125mm का टेलिस्कोपिक फॉर्क सस्पेंशन और पिछले हिस्से में 100mm का डुअल शॉक ऑब्जर्वर सस्पेंशन भी  दिया गया है.इस प्राइस सेगमेंट में ये बाइक सभी अच्छे फीचर से लैस है.

ये भी पढ़िए –Samsung जल्द ला रहा हैं रापचिक लुक वाला धाकड़ 5G स्मार्टफोन, कैमरा क़्वालिटी और फीचर्स से करेगा युवाओ की पहली पसंद

Bajaj CT 110X की कीमत और कलर

 कंपनी ने इस बाइक में 4 कलर ऑप्शन ब्लू के साथ ब्लैक, रेड के साथ ब्लैक, ग्रीन के साथ गोल्डन और रेड कलर दिए हैं.इस बाइक की शुरुआती कीमत 55,494 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है.

<p>The post कम कीमत में दमदार माइलेज देती है Bajaj की धाकड़ बाइक CT 110X, आकर्षक लुक और शानदार फीचर्स से Splendor को भी देती मात first appeared on satupdahalchal.</p>

Leave your comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *