Ecovacs Deebot N8+: काम वाली बाई को टाटा Bye-Bye कर घर ले आए ये Robot, चंद मिंटो में झाड़ू-पोछा कर घर को कर देगा एक दम चकाचक घर की साफ-सफाई करना काफी मुश्किल होता है. तभी हम मेड को रखते हैं, ताकि रोज दिन की साफ-सफाई होती रहे. लेकिन जिस दिन कामवाली बाई छुट्टी मार ले तो टेंशन बढ़ जाती है. समझ नहीं आता कि काम कहां से शुरू करें. लेकिन इसका काम आसान करने के लिए कई वैल्यूम क्लीनर्स मार्केट में आ गए हैं. जो बिना किसी महनत के घर का झाड़ू-पोछा कर सकते हैं. Ecovacs ने हाल ही में Deebot N8+ नाम का एक स्मार्ट रोबोट लॉन्च किया है, जो ऑटोमैटिक घर का झाड़ू पोछा कर सकता है. यह कुछ ही मिनट में घर की साफ सफाई कर डालेगा. यह एक एक स्मार्ट रोबोट वैक्यूम क्लीनर है जिसमें मॉप फंक्शन भी मिलता है.
ये भी पढ़िए –रश्मलाई दिखती है कालीन भैया की पत्नी, खूबसूरती और हॉटनेस में बॉलीवुड एक्ट्रेस को पिलाती है पानी, देखे खूबसूरती का नमूना

Ecovacs Deebot N8+: क्या मिलता है बॉक्स में?
– रोबोट
– ऑटो एम्टी स्टेशन
– रियूसेबल मॉपिंग पैड
– डस्ट टैंक
– मॉपिंग प्लेट
– वॉटर टैंक
– मेन ब्रश
– मेन ब्रश फ्रैम
– 10 डिस्पोजेबल मॉपिंग पैड
– साइड ब्रश
– स्पॉन्ज फिल्टर सेट
काम वाली बाई को टाटा Bye-Bye कर घर ले आए ये Robot, चंद मिंटो में झाड़ू-पोछा कर घर को कर देगा एक दम चकाचक

Ecovacs Deebot N8+मोबाइल फ़ोन से भी हो जायेगा कनेक्ट
Ecovacs Deebot N8+ को इंस्टॉल और प्लग इन करने के बाद स्मार्टफोन से कनेक्ट करना होता है. आपको सबसे पहले ECOVACS HOME नाम का ऐप डाउनलोड करना होगा. जो प्ले स्टोर या ऐप्पल स्टोर पर मिल जाएगा. उसके बाद फोन और रोबोट को वाई-फाई से कनेक्ट करना होगा. करनेक्ट होने के बाद Ecovacs Deebot N8+ आपके स्मार्टफोन से कनेक्ट हो जाएगा. सबसे पहले आप रोबोट को फुल चार्ज करें. जैसे ही फुल चार्ज हो जाए.
फोन के ऐप में ऑटो क्लीनिंग ऑप्शन पर क्लिक करें. फिर रोबोट सबसे पहले घर की मैपिंग करेगा. ध्यान रखें कि जिस वक्त मैपिंग कर रहे हों तो फर्श से कुर्सी, टेबल या तार वाली चीजों को थोड़ा ऊपर कर लें. मैपिंग होने के बाद ऐप में घर का मैप बन जाएगा. हर कमरे को अलग-अलग शो करेगा. जिस वक्त आप मैपिंग कर रहे हैं तो मॉपिंग प्लेट को निकाल लें. मैपिंग पूरी होने के बाद आप मॉपिंग प्लेट को लगाकर पोछा लगवा सकते हैं.

Ecovacs Deebot N8+बैटरी में भी है दमदार
Ecovacs Deebot N8+ की बैटरी को अच्छा कहा जा सकता है. क्लीनिंग और मॉपिंग के लिए 3 मोड्स मिलते हैं. लो पर चलाएंगे तो 2BHK फ्लैट को दो से तीन बार क्लीनिंग और मॉपिंग की जा सकती है. हाई पर रखने पर यह एक बार आराम से क्लीनिंग और मॉपिंग कर देगा. फुल चार्ज होने में भी 1 से 1.30 घंटे तक का समय लगता है. जैसे ही क्लीनिंग या मॉपिंग हो जाएगी तो यह रोबोट वापिस चार्जिंग स्टेशन पर पहुंच जाएगा और चार्ज होने लगेगा. बैटरी खत्म होने के बाद भी यह अपने आप चार्जिंग स्टेशन पर पहुंच जाएगा.
ऑटो एम्टी स्टेशन के ऊपर की तरफ 2.5 लीटर का बैग है, जहां कचरे को स्टोर किया जा सकता है. चार्जिंग स्टेशन पर पहुंचने के बाद रोबोट अपने आप सारे कचरे को ऊपर की तरफ डाल देता है और खुद को खाली कर देता है. ताकी अगली बार वो फिर कचरा इकट्ठा कर पाए. नीचे की तरफ वॉटर टैंक में आप फिनाइल और पानी को डाल सकते हैं. ताकी जमीन के जर्म्स को खत्म हो पाएं. टैंक का पानी 2 से तीन बार का पोछा लगा सकता है. उसके बाद फिर उसको रिफिल करने की जरूरत पड़ेगी.
काम वाली बाई को टाटा Bye-Bye कर घर ले आए ये Robot, चंद मिंटो में झाड़ू-पोछा कर घर को कर देगा एक दम चकाचक

Ecovacs Deebot N8+की कीमत भी इतनी
Ecovacs Deebot N8+ की MRP 61900 रुपये है, लेकिन इसे अभी 56900 रुपये में खरीदा जा सकता है. यह क्लीनिंग रोबोट वैक्यूम और मोप फंक्शन के साथ आता है. इसके अलावा, यह कुछ ही ऐसे रोबोट में से एक है जो ऑटो-क्लीनिंग स्टेशन के साथ आता है. यह वॉयस कंट्रोल को सपोर्ट करता है, और इस्तेमाल करने के लिए एक स्मार्ट ऐप है. कुल मिलाकर यह डेली सफाई के लिए एक शानदार पैकेज है. चार्जिंग से लेकर फर्श साफ करने तक यह ऑटोमैटिकली काम करता है. इसके लिए आपकी कोई जरूरत नहीं होती है.
<p>The post काम वाली बाई को टाटा Bye-Bye कर घर ले आए ये Robot, चंद मिंटो में झाड़ू-पोछा कर घर को कर देगा एक दम चकाचक first appeared on satupdahalchal.</p>