Bajaj Pulsar RS200: किलर लुक और पॉवरफुल इंजन से R15 को धूल चटा देगी Pulsar RS200, लाजवाब फीचर्स के साथ कॉलेज युवाओ की बनेगी पहली पसंद Bajaj की Pulsar RS200 का युवाओं में अलग ही क्रेज रखती है। इस पावरफुल बाइक में 199.5 cc का bs6 इंजन मिलता है। जो 35 kmpl की माइलेज देता है। बाइक का दमदार इंजन 24.5PS की क्षमता रखता जो 9750 rpm पर 18.7Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

ये भी पढ़िए –Hyundai की जबरदस्त 21 kmpl का माइलेज देने वाली कार मार्केट में मचा रही तबाही, शानदार फीचर्स और किलर लुक के साथ Swift को दे रही टक्कर

Bajaj Pulsar RS200 लुक में है बेहद शानदार

image 809

बाइक में डुअल एलईडी डीआरएल के साथ डुअल-प्रोजेक्टर हेडलाइट सेटअप दिए गए हैं। इसमें एलईडी टर्न इंडिकेटर्स और एक एलईडी टेल लैंप भी मिलता है। बाइक में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर टूथ है। जिसमें टेल-टेल लाइट के साथ फ्यूल गेज, दो ट्रिप मीटर, एक ओडोमीटर, एक घड़ी, सर्विस-ड्यू इंडिकेटर दिया गया है। Bajaj Pulsar RS 200 मार्केट में Yamaha R15 V4, Gixxer SF 250, Yamaha को सीधी टक्कर देती हैं।

Bajaj Pulsar RS200 का पॉवरफुल इंजन

image 810

बाइक का वजन महज 166 kg है और इसका फ्यूल टैंक 13 L है। बाइक में liquid-cooled इंजन दिया जाता है। जो लंबी दूरी के सफर में बाइक के इंजन को ठंडा रखते हैं। जो इसकी परफॉर्मेंस बढ़ाती है। यह बाइक अपने लुक्स में पूरी तरह स्पोर्टी और आक्रमक दिखती है। जो इसे अलग दिखाती है।

ये भी पढ़िए –सपनो का आशियाना बनाना हुआ आसान सरिया-सीमेंट के रेट में आई भारी गिरावट, जानिए क्या है नए भाव

किलर लुक और पॉवरफुल इंजन से R15 को धूल चटा देगी Pulsar RS200, लाजवाब फीचर्स के साथ कॉलेज युवाओ की बनेगी पहली पसंद

Bajaj Pulsar RS200 की कीमत

image 811

Bajaj Pulsar RS200 शुरूआती कीमत 1.71 लाख रुपये एक्स शोरुम में बाजार में उपलब्ध है। यइ सिंगल वेरिएंट और Burnt Red, Pewter Grey, White तीन कलर में आती है। सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए बाइक के फ्रंट और रियर दोनों में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। यह ब्रेक सिस्टम हादसों को टालते हैं।

<p>The post किलर लुक और पॉवरफुल इंजन से R15 को धूल चटा देगी Pulsar RS200, लाजवाब फीचर्स के साथ कॉलेज युवाओ की बनेगी पहली पसंद first appeared on satupdahalchal.</p>

Leave your comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *