New Mahindra Bolero 2023: किलर लुक और शक्तिशाली इंजन के साथ मार्केट में भौकाल मचाने आ रही है न्यू Mahindra Bolero,शानदार फीचर्स से Maruti Jimny का भी करेगी सूपड़ा साफ। महिंद्रा भारत की पॉपुलर कार निर्माता कंपनी के लिए बोलेरो एक सक्सेसफुल प्रोडक्ट रहा है। इसे गांव से लेकर शहरों तक खूब पसंद किया जाता है। वही लोग भी इसे विश्वसनीयता,रफ एंड टफ लुक और सेवन सीटर ऑप्शन के लिए खरीदते हैं। महिंद्रा बोलेरो की खास बात है कि यह कंपनी की बेस्ट सेलिंग SUV कार है और ग्राहकों के दिलों पर सालों से राज कर रही है।
ये भी पढ़िए –रतन टाटा की दिलरुबा Tata Nano आ रही अपने नए Electric वैरिएंट में, नए लक्ज़री लुक और दमदार बैटरी पावर से मार्केट में मचाएगी तांडव
जल्द मार्केट में एंट्री करेगा Mahindra Bolero का नया वेरिएंट
Mahindra Bolero को लंबे समय से नए अवतार में लाए जाने का इंतजार किया जा रहा है। वही अब हम यहां जानने की कोशिश करेंगे कि जब महिंद्रा की बोलेरो नए अवतार में आएगी तो इसमें क्या बदलाव नजर आ सकते हैं। वही कंपनी की तरफ से फिलहाल इस बारे में कोई भी आधिकारिक ऐलान नहीं किया है।
ये भी पढ़िए –मार्केट में भौकाल मचाने जल्द आ रही है 90 के दशक की Yamaha RX100 एक दम नए अवतार में, किलर लुक और दमदार फीचर्स से बनेगी युवाओ की पहली पसंद
न्यू Mahindra Bolero में भी है किलर

Mahindra Bolero के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की बात करे तो,रिपोर्ट्स की मानें तो महिंद्रा बोलेरो (Mahindra Bolero) में वहीं प्लेटफार्म दिया जाएगा जो स्कॉर्पियो-एन (Scorpio-N) में दिया गया है। इसके साथ ही बता दे यह प्लेटफार्म मजबूत स्टील से तो बना ही है, वही इसका वजन भी हल्का होता है। आपको नई महिंद्रा बोलेरो के एक्सटीरियर में भी कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं। और साथ ही इसमें आयताकार LED हेडलाइट्स, नया बम्पर और क्रोम सराउंड के साथ फॉग लैंप वाला फ्रंट फेशिया, नए सिग्नेचर ट्विन-पीक लोगो के साथ क्रोम एक्सेंटेड 7-स्लॉट ग्रिल मिल सकता है। कार निर्माता कंपनी इसकी क्वालिटी, फिट और फिनिश लेवल को अपग्रे कर सकती है। इसके साथ ही नई महिंद्रा बोलेरो के डायमेंशन में मामूली परिवर्तन देखने को मिल सकते हैं। नई बोलेरो को थोड़ा अधिक और बड़ा स्पेशियस बनाया सकता है।
न्यू Mahindra Bolero शानदार फीचर्स से Maruti Jimny का भी करेगी सूपड़ा साफ

नए अवतार में तबाही मचाने मार्केट में आ रही Mahindra Bolero 2023 , नए किलर लुक और दमदार फीचर्स के साथ ग्राहकों के दिलों पर करेगी राज। Mahindra Bolero के फीचर्स की बात करे तो, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ ऑडियो सिस्टम, पावर विंडो, 12V एक्सेसरी सॉकेट, रिमोट लॉकिंग, इंजन आइडल स्टॉप/स्टार्ट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और ऑटोमैटिक एसी यूनिट के साथ ड्राइवर एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, एबीएस ( एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) और फ्रंट सीटबेल्ट रिमाइंडर जैसी सुविधाओं जैसे कुछ नए फीचर्स भी मिल सकते हैं।
ये भी पढ़िए –Goat Farming : ये है देश का सबसे वजनी और सबसे बड़ा बकरा, कीमत देख आप भी होजाओगे हैरान
शक्तिशाली इंजन के साथ मार्केट में भौकाल मचाने आ रही है न्यू Mahindra Bolero

नए अवतार में तबाही मचाने मार्केट में आ रही Mahindra Bolero 2023 , नए किलर लुक और दमदार फीचर्स के साथ ग्राहकों के दिलों पर करेगी राज। नई Mahindra Bolero इंजन की बात करें तो इसमें 2.0L टर्बो पेट्रोल इंजन और 2.2L mHawk डीजल इंजन की सुविधा होने की संभावना है।इसमें दोनों ऑटोमैटिक और मैनुअल गियरबॉक्स दिए जाएंगे। इसी के साथ इन अपडेट के साथ, नई Mahindra Bolero की कीमत में निश्चित रूप से बढ़ोतरी देखने को मिलेंगी। वर्तमान में ये SUV तीन ट्रिम्स – B4-9.78 लाख रुपये, B6 10 लाख रुपये और B6 (O) 10.79 लाख रुपये मॉडल लाइनअप में उपलब्ध है।
<p>The post किलर लुक और शक्तिशाली इंजन के साथ मार्केट में भौकाल मचाने आ रही है न्यू Mahindra Bolero,शानदार फीचर्स से Maruti Jimny का भी करेगी सूपड़ा साफ first appeared on satupdahalchal.</p>