किसान भाइयो को अब नहीं उठना पड़ेगा DAP की बोरी, पेन्ट की जेब में भी रख के ले जा सकते Nano DAP खाद, कीमत भी है मात्र इतनी। अब किसान भाइयो को आज कल खेती में लागत ज्यादा आ रही और मुनाफा का हो रहा है. ऐसे में किसान ऐसे उर्वरक ढूंढ रहे जो की कम दाम पर आये. इसी लिए यह नैनो डीएपी NANO DAP एक विकल्प बन कर सामने आया है. यह बहुत ही कम कीमत पर मार्केट में मिल जाता है. और इससे फसल को फायदा भी बहुत होता है आइये आपको बताते है इसके बारे में पूरी जानकारी।

यह भी पढ़िए – Creta को मिट्टी में मिलाने जल्द आ रही है Honda की दमदार SUV, किलर लुक और तगड़े फीचर्स के साथ ऑटोसेक्टर में करेगी राज

जानिए कितनी है NANO DAP की किमत

आज हम आपको बतायेगे Nano Dap की कीमत के बारे तो जैसे की आप अगरDap के खाद की बोरी लेते है तो इसकी कीमत 1350 रुपये , जबकि Nano Dap की आधा लीटर की बोतल किसानों को 600 रुपये में उपलब्ध होगी। इसके प्रयोग से कृषि की लागत और आयात पर निर्भरता घटेगी। आपको बता दे इसके प्रयोग से खेत केमिकल मुक्त होगा। आधा लीटर की बोतल में नाइट्रोजन 8 एवं फास्फोरस 16 प्रतिशत है। इससे खेतो में बम्पर पैदावार होंगी। जहा 50 किलो की डीएपी की बोरी ले जाने लेन में मसकत करनी पड़ती थी वह अब नहीं करनी पड़ेंगी।

इन क्षेत्रो में होता हाउ DAP का सबसे ज्यादा प्रयोग

डीएपी का इस्तेमाल सबसे ज्यादा इन राज्यों पंजाब, हरियाणा, बंगाल एवं उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में प्रति एकड़ छह से आठ बोरे दानेदार डीएपी का इस्तेमाल किया जाता है। तमिलनाडु में धान की फसल में दानेदार डीएपी की टाप ड्रेसिंग की जाती है। कर्नाटक और बिहार के किसान मक्का, गन्ना एवं सब्जियों की खेती में भी धड़ल्ले से दानेदार डीएपी का प्रयोग करते हैं। नैनो डीएपी एवं नैनो यूरिया के प्रयोग से खेतों में केंचुओं की संख्या बढ़ेगी, जिससे भूमि को संरक्षित किया जा सकेगा।

यह भी पढ़िए – किसान भाइयो के लिए बड़ी खबर! अब सोलर पंप खरीदने पर सरकार देंगी इतने प्रतिशत सब्सिडी, जानिए इस योजना की सम्पूर्ण जानकारी

एक एकड़ में करे Nano DAP का इतना छिड़काव

आधा लीटर की नैनो डीएपी की बोतल 50 किलो की परंपरागत डीएपी के बोरे के बराबर काम करेगी। एक एकड़ खेत के लिए आधा लीटर की बोतल काफी है। नैनो यूरिया को किसानों ने स्वीकार कर लिया है, लेकिन अभी बोरी वाली यूरिया भी प्रयोग में है। इससे फसल और मिट्टी को नुकसान होता है। नैनो यूरिया के साथ दानेदार यूरिया की जरूरत नहीं है। इसका प्रयोग नहीं करना चाहिए।

<p>The post किसान भाइयो को अब नहीं उठना पड़ेगा DAP की बोरी, पेन्ट की जेब में भी रख के ले जा सकते Nano DAP खाद, कीमत भी है मात्र इतनी first appeared on satupdahalchal.</p>

Leave your comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *