अदरक की खेती से लाखो रु की होगी कमाई, जानिए कैसे अदरक की खेती से बन सकते है लखपति। अदरक की खेती से तगड़ी कमाई की जा सकती है। आइये जानते है अदरक की खेती के बारें में और कितने जमीन में अदरक की खेती करने से कितने समय में 8 लाख रु तक कमाए जा सकते है।
यह भी पढ़िए – बजनदारो की पहली चाहत Mahindra Scorpio मार्केट में मचा रही तहलका, झन्नाटेदार फीचर्स और ताबड़तोड़ इंजन के साथ देखे कीमत

ऐसे करे अदरक की खेती
अदरक की खेती के लिए भी अन्य खेती की तरह आपको मिट्टी, पानी और खाद का ध्यान देना पड़ेगा। जिसमे मिट्टी की बात करें तो खेत की मिट्टी का पी एच 6-7 के बीच का अच्छा माना जाता है। इसके बाद पानी की बात करे तो खेत में पानी के निकासी की व्यवस्था अच्छी हो। फिर खाद की बात करे तो बुवाई के बाद अच्छी खाद बीज ढकने के लिए चाहिए होती है। बता दे कि अगर एक हेक्टेयर में खेती करेंगे तो करीब 2-3 क्विंटल बीज लग सकता है। वहीं दूसरे बार बुवाई में इसके कंद काम आ जायेंगे। अदरक की खेती में करीब 8-9 महीने का समय लग सकता है। आइये जानते है इससे होने वाली कमाई।
यह भी पढ़िए – ऑटोसेक्टर में बवंडर मचाने आई Toyota की छोटी Fortuner, पावरफुल इंजन और शानदार फीचर्स से लगाएगी Mahindra की वाट

अदरक की खेती से होंगा तगड़ा मुनाफा
अदरक की खेती से अच्छा मुनाफा प्राप्त किया जा सकता है। क्योंकि अदरक का इस्तेमाल देशभर में किया जाता है। लेकिन इसकी खेती हर जगह नहीं की जाती है। इससे कमाई की बात करे तो अगर 1 हेक्टेयर में अदरक की खेती करते है तो 160-200 क्विंटल तक अदरक की पैदावार हो सकती है। जिसे बेचने पर 8 लाख रूपए तक का मुनाफा होगा। इस तरह से आप अंदाजा लगा सकते है अदरक की खेती से कितना फायदा होगा।

स्वास्थ्य के लिए काफी लाभदायक होती है अदरक
अदरक का इस्तेमाल प्राचीन काल से खाना पकाने और दवा बनाने में होता आया है। यह कई स्वास्थ्य समस्याओं के लिए एक लोकप्रिय घरेलू उपचार है। आमतौर पर लोग खाना पकाने या हर्बल चाय में ताजा या सूखी अदरक का उपयोग करते हैं और वहीँ कुछ लोग अपने बेहतर स्वस्थ्य के लिए अदरक के फायदे उठाते हैं। अदरक की जड़ “जिंजिबर ओफ्फिसिनेल” पौधे से निकाली जाती है। इसका उपयोग चीन और भारतीय चिकित्सा पद्यति में हजारों वर्षों से किया जाता रहा है। अदरक नोज़िआ और उल्टी को दूर करने और डाइजेशन में सहायक होती है। अदरक की जड़ में एंटीऑक्सिडेंट और अन्य पोषक तत्व गठिया, सूजन और विभिन्न प्रकार के इन्फेक्शन को रोकने या उसका इलाज करने में मदद करते हैं। अदरक मधुमेह, कैंसर और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं के जोखिम को भी कम कर सकती है। अदरक में एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटीबैक्टीरियल और एंटीवायरल गुण होते हैं। अदरक का पानी पीने के फायदे भी होते हैं। यहाँ आपको अदरक के और भी अन्य संभावित स्वास्थ्य लाभों के बारे में जानकारी दी जा रही है।
<p>The post किसान भाई इस आसान तरीके से अदरक की खेती कर कमा सकते है लाखो रूपये, जाने कैसे करे अदरक की खेती first appeared on satupdahalchal.</p>