किसान भाई मुंग की खेती कर कम समय में कमा सकते है मोटा मुनाफा, जाने कैसे करे मुंग की खेती। कम समय में अधिक फायदा देने वाली फसल की बात की जाए तो सबसे पहले गर्मी में बोई जाने वाली मूंग का ख्याल आता है। उत्तर भारत के सिंचित क्षेत्र में चावल-गेहूं फसल प्रणाली में ग्रीष्मकालीन का रकबा बढ़ाने की अपार संभावनाएं हैं। जिन क्षेत्रों में सिंचाई की पूर्ण सुविधा है, वहां पर किसान गेहूं, सरसों, चना, मटर, आलू आदि फसल के बाद ग्रीष्मकालीन मूंग की खेती करके अल्प अवधि में अधिक आर्थिक लाभ अर्जित कर सकते हैं। पूरी खबर जानने के लिए जुड़े रहिये सतपुड़ा हलचल के साथ।
यह भी पढ़िए – पशुपालक अब इस नस्ल की बकरी पालन कर कमा सकते है कम लागत में अधिक मुनाफा, जानिए बकरी की इस नस्ल के बारे में

ऐसे करे मुंग खेती
ऐसे करें खेत की तैयारी खेत की पहली जुताई हैरो या मिट्टी पलटने वाले रिज़र हल से करनी चाहिए। इसके बाद दो-तीन जुताई कल्टीवेटर से करके खेत को अच्छी तरह भुरभरा बना लेना चहिए। आखिरी जुताई में लेवलर लगाना अति जरूरी है, इससे खेत में नमी लम्बे समय तक संरक्षित रहती है। दीमक से ग्रसित भूमि को फसल की सुरक्षा के लिए क्यूनालफास 1.5 प्रतिशत चूर्ण 25 किलोग्राम प्रति एकड़ के हिसाब से अंतिम जुताई से पहले खेत में बिखेर दें और उसके बाद जुताई कर उसे मिट्टी में मिला दें।
मुंग की प्रमुख किस्मे
मुंग की उचित किस्म की बात की जाये तो केन्द्र के मृदा वैज्ञानिक डा. चंदन सिंह ने बताया कि उन्नतशील बीज पूसा विशाल, पूसा रत्ना, पूसा 0672, एमएच 421, एमएच 1142, एमएच 215, सत्या, एसएमएल 668, एस एमएल 1827, ईपीएम 214, ईपीएम 2057, विराट आदि उन्नत किस्मों का प्रयोग करें।
यह भी पढ़िए – Baja Platina को मुँह तोड़ जवाब देने आ गई Honda की ये रापचिक बाइक, कम कीमत में तगड़े इंजन से करेगी Hero Splendor का खेल खत्म

इतने रूपये किलो बिकता है मुंग
मुंग की फसल का उत्पादन एवं कमाई मूंग की एक एकड़ खेत से 7 से 8 क्विंटल उपज प्राप्त हो जाती है। एक हेक्टयर क्षेत्र में मूंग की खेती करने के लिए 18 से 20 हजार रुपये तक का खर्च आ जाता है। मूंग का भाव बाजार में 80 से 120 रुपये प्रति किलो तक का होता हैं।
फसल की अच्छी पैदावार के लिए करे खाद का प्रयोग
वैज्ञानिको की माने तो सामान्य रूप से ग्रीष्मकालीन मूंग की फसल में 100 किलोग्राम डीएपी प्रति हेक्टेयर की दर से प्रयोग करें। स्थाई बेड विधि या टपक सिंचाई विधि का प्रयोग करके जल की बचत के साथ अच्छी पैदावार प्राप्त कर सकते हैं। जब मूंग की 50 प्रतिशत फलियां पक्का तैयार हो जाए, तो फसल की पहली कटाई कर लेनी चाहिए। इसके बाद दूसरी बार फलियों के पकने पर फसल की कटाई करें। मूंग की फसल से 5 से 10 क्विंटल प्रति हेक्टेयर उपज प्राप्त की जा सकती है।
<p>The post किसान भाई मुंग की खेती कर कम समय में कमा सकते है मोटा मुनाफा, जाने कैसे करे मुंग की खेती first appeared on satupdahalchal.</p>