SB News Digital Desk: जयपुर – कूलर से भी कम कीमत में मिल रहा ये Portable AC,  एक बार कीमत जान ली तो खरीदने से नही चूकोगेअगर आप अपने लिए Portable AC खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो हम आपको Amazon पर मिल रहे एक ऑफर की डिटेल बता रहे हैं।

 

ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर वैसे तो की प्रोडक्ट्स बेचे जाते हैं। सस्ते से लेकर महंगे तक कई प्रोडक्ट्स लिस्ट हैं। इसी लिस्ट में एक ऐसा पोर्टेबल एसी है जिसकी कीमत कूलर से भी कम है। वहीं, इसे मयूर जग की तरह कहीं भी उठाकर ले जा सकते हैं।

 

यह EMI पर खरीदने के लिए भी उपलब्ध है। अगर आप इस पोर्टेबल एसी खरीदना चाहते हैं तो चलिए जानते हैं इस पर मिलने वाले ऑफर्स और इसकी कीमत।

यह ऑफर Amazon पर उपलब्ध है। वैसे तो इसकी कीमत 18,738 रुपये है लेकिन इसे 74 फीसद डिस्काउंट के साथ 4,810 रुपये में खरीदा जा सकेगा।

EMI ऑफर:

अगर आप एक साथ इतना पैसा देकर इस पोर्टेबल एसी को नहीं खरीदना चाहते हैं तो आपको 230 रुपये हर महीने देने होंगे। 24 महीने तक आपको इस कीमत को हर महीने यह पोर्टेबल एसी मिल सकता है।

क्या है खासियत:

इसका वॉटर टैंक 500ml है। यह एक बार भरने पर 3 से 5 घंट तक काम कर सकता है। यह फैन की स्पीड पर निर्भर करता है। आप इसके टैंक में आइस ब्लॉक्स भी डाल सकते हैं। इसे इस्तेमाल करना भी आसान है। आपको बस टैंक में पानी डालना है और बटन प्रेस करना है।

ये भी है खासियत:

इसमें 3 विंग स्पीड्स दी गई हैं। इसमें 7 कलर्स के साथ नाइट लाइट दी गई है। इसमें एक यूनिक टेक्नोलॉजी दी गई है जो नॉइस को कम करने का काम करती है। इसमें आप 2 टाइमिंग्स के बीच चुन सकते हैं। एक 2 घंटे और दूसरा 4 घंटे। इसमें मल्टी फंक्शन दिए गए हैं। यह कूलिंग, ह्यूमिडिफिकेशन और प्यूरिफिकेशन पर काम करता है।

Leave your comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *