Electric tractor: खेती के काम को कम बजट में और सरल बनाने आ गया है सोनालिका का Electric tractor, जानिए इसकी कीमत और फीचर्स अब तक आपने पेट्रोल और डीजल से चलने वाले ट्रैक्टर की खासियत के बारे में सुना होगा, लेकिन आज हम आपके लिए ऐसा बेहतरीन ट्रैक्टर लेकर आए हैं, जिसके इस्तेमाल से आपको कई तरह के फायदे मिलेंगे.
ये भी पढ़िए –TVS Raider को धूल चटाने में आ गई मार्केट में Honda की ये धांसू बाइक, कम कीमत में ले शानदार फीचर्स और नए लुक का मजा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह पूरी तरह से इलेक्ट्रिक है. जी हां अब कारों व बाइकों के अलावा कंपनियों ने इलेक्ट्रिक ट्रैक्टरों को भी बनाना शुरू कर दिया है. हाल ही में सोनालिका कंपनी ने अपने सोनालिका टाइगर इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर (Sonalika Tiger Electric Tractor) को जनता के सामने पेश किया था, जो कि भारत का पहला फील्ड-रेडी इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर है.

यह ट्रैक्टर प्रदूषण मुक्त, घर पर प्रभार्य, शून्य रखरखाव लागत, डीजल के रूप में एक चौथाई चलाने की लागत, शोर रहित प्रदर्शन, तेज कवरेज जैसी विशेषताएं इसे सभी ट्रैक्टरों से अलग बनाती है. इतनी सारी खासियत होने की वजह से इस ट्रैक्टर ने किसानों के साथ-साथ आम जनता का भी दिल जीत लिया है. तो आइए इस लेख में हम सोनालिका टाइगर इलेक्ट्रिक (Sonalika Tiger Electric) के फीचर्स व अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में विस्तार से जानते हैं.
Sonalika Tiger Electric ट्रैक्टर के फीचर्स
- सोनालिका का यह ट्रैक्टर आपको 0 सिलेंडर और 15HP के साथ दिया जाता है.
- इसके अलावा इसमें आपको बैटरी की क्षमता 250/270/350 तक दी गई है.
- वहीं इसकी अधिकतम रफ्तार 24.93Kmph है और पीछे की तरफ इसकी अधिकतम रफ्तार 2.12 Kmph तक है.
- सोनालिका के इस इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर में आपको तेल में डूबे हुए ब्रेक और पावरफुल स्टीयरिंग की सुविधा दी गई है.
- बता दें इस ट्रैक्टर की RPM क्षमता 540/750 तक है.
- वहीं देखा जाए तो इस ट्रैक्टर का कुल वजन 820 किग्रा तक है.
- अगर हम इस ट्रैक्टर की भार उठाने की क्षमता की बात करें, तो यह इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर 500 किग्रा तक भार उठा सकता है.
- इसमें आपको 3 प्लाइंट लिकेंज में 2 लीवर पीसीडीसी दी गई है. साथ ही इसमें Wheel Drive 2WD है.
- यह ट्रैक्टर भारी भार की स्थिति में सबसे तेज़ पिकअप देता है.
- ग्राहकों की सुविधा के मुताबिक, इसमें 4-तरफा समायोजन के साथ शानदार ब्रांडेड सीटें की सुविधा दी गई है.
ये भी पढ़िए –TVS Raider को धूल चटाने में आ गई मार्केट में Honda की ये धांसू बाइक, कम कीमत में ले शानदार फीचर्स और नए लुक का मजा
खेती के काम को कम बजट में और सरल बनाने आ गया है सोनालिका का Electric tractor, जानिए इसकी कीमत और फीचर्स

Sonalika Tiger Electric ट्रैक्टर की कीमत
सोनालिक कंपनी वैसे तो अपने सभी ट्रैक्टर को किसानों के बजट के मुताबिक ही तैयार करती हैं. ऐसे में सोनालिका टाइगर इलेक्ट्रिक की कीमत भारतीय बाजार में लगभग 5.99 लाख रुपए से शुरू होती है. कंपनी के द्वारा इस ट्रैक्टर की वारंटी 5000 घंटे या फिर 5 साल तक दी गई है.
<p>The post खेती के काम को कम बजट में और सरल बनाने आ गया है सोनालिका का Electric tractor, जानिए इसकी कीमत और फीचर्स first appeared on satupdahalchal.</p>