SB News Digital Desk,नई दिल्ली: गरीबों के लिए बड़ी खुशखबरी, सरिया और सीमेंट की गिर गई कीमत, अब शुरू कर दे घर का निर्माण, महंगाई के इन दिनों में सबके लिए घर बनाना कोई आसान काम नहीं है। हर चीज के दाम दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में जो लोग अभी घर बनाने की सोच रहे हैं उनके लिए यह एक अच्छा मौका है।

सरिया सीमेंट के ताजा रेट। जानकारी के मुताबिक हम आपको बता दें कि समय-समय पर बिल्डिंग फीस के दामों में बदलाव होता रहता है. ऐसे में इस बार त्योहारी सीजन है ऐसे में महंगाई से सब कुछ प्रभावित है. लेकिन यह उन लोगों के लिए एक अच्छा मौका है जो घर बनाने की सोच रहे हैं क्योंकि अभी सरिया सीमेंट की कीमतों में काफी गिरावट आई है।

यह भी पढ़ें- घर का निर्माण अब और भी हुआ आसान, सरिया-सीमेंट से लेकर रेत तक के दामों में देखने को मिली भारी गिरावट

देश के कई शहरों में सरिया – सीमेंट के दाम घटे हैं। देश के लगभग सभी शहरों में सरिया की कीमत में गिरावट देखने को मिल रही है। यदि हम देश के बड़े शहरों के बारे में बात करें, तो मध्य प्रदेश के इंदौर में October की तुलना में कीमतों में काफी गिरावट आई है। सभी शहरों में सरिया की कीमत 47,800 रुपये प्रति टन से 54,200 रुपये प्रति टन है।

यह भी पढ़ें- इस बिजनेस की है मार्केट में बंपर डिमांड, शुरू करने के 10 दिनों बाद ही होने लगेगी मोटी कमाई, Best Business Idea

इन शहरो में ये है सरिया के रेट-
नागपुर (महाराष्ट्र) 51,900 रुपये/टन 47,800 रुपये/टन
हैदराबाद (तेलंगाना) 52,000 रुपये/टन 50,500 रुपये/टन
जयपुर (राजस्थान) 53,100 रुपये/टन 50,000 रुपये/टन
भावनगर (गुजरात) 54,500 रुपये/टन 52,500 रुपये/टन
गाजियाबाद (यूपी) 52,200 रुपये/टन 49,500 रुपये/टन
इंदौर (मध्य प्रदेश) 54,200 रुपये/टन 52,800 रुपये/टन
गोवा 53,500 रुपये/टन 51,300 रुपये/टन
चेन्नई (तमिलनाडु) 54,500 रुपये/टन 52,200 रुपये/टन
दिल्ली 53,300 रुपये/टन 51,400 रुपये/टन
मुंबई (महाराष्ट्र) 55,100 रुपये/टन 52,800 रुपये/टन
कानपुर (उत्तर प्रदेश) 55,200 रुपये/टन 53,000 रुपये/टन

यह भी पढ़ें- Small Business Idea: गाँव से बिना किसी निवेश के शुरू करें ये बिजनेस, हर माह होगी 20 हजार से 50 हजार की कमाई

ये है सरिया सीमेंट की ताजा कीमत-

ऐसे लोग जो अपने सपनों का घर बनाने की सोच रहे हैं उनके लिए हमारे पास एक बहुत ही अच्छी खबर है। किसी भी चीज का इंतजार न करें और अभी से अपना घर बनाना शुरू करें। क्योंकि अचानक सरिया सीमेंट की कीमतों में बदलाव आया। अब बार के रेट की बात करें तो बार को 56,125 रुपये प्रति टन (जीएसटी को छोड़कर) मिलता है। वहीं सीमेंट की कीमतों की बात करें तो सीमेंट भी 400 रुपये प्रति बोरी के नीचे बिक रहा है।

बार-बार सीमेंट के रेट में रिकॉर्ड तोड़ गिरावट देखने को मिल रही है। घर बनाने के लिए जमीन का एक टुकड़ा, लोहा, गिट्टी, सीमेंट, रेत, सब कुछ चाहिए। इसके साथ ही मजदूरों को मजदूरी देने के लिए भी नकद पैसे की जरूरत होती है। पर इस समय घर बनाना आपके लिए बहुत ही फायदे का सौदा रहेगा। ये खबर सुनने के बाद आम – आदमी के खुशी का ठिकाना नहीं रहा है।
 

Leave your comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *