in

तूफान को भी मात देती है Toyota की ये जबरदस्त SUV, शक्तिशाली इंजन और एडवांस फीचर्स से करती लाखो दिलो पर राज

Toyota Land Cruiser: तूफान को भी मात देती है Toyota की ये जबरदस्त SUV, शक्तिशाली इंजन और एडवांस फीचर्स से करती लाखो दिलो पर राज इसके कोई दो राय नहीं है कि, स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल (SUV) सेग्मेंट इंडियन मार्केट में सबसे तेजी से पॉपुलर हो रहा है. सामान्य ग्राहक से लेकर बड़ी-बड़ी हस्तियां भी ज्यादातर SUV कारों में ही सफर करना पसंद कर रहे हैं. भारतीय बाजार में एसयूवी सेग्मेंट को इतना कैटेगराइज्ड कर दिया गया है कि, मिनी, माइक्रो, कॉम्पैक्ट, मिड-साइज्ड या फुल साइज्ड सहित SUV के कई रूप देखने को मिलते हैं. लेकिन बात जब एक प्रॉपर यानी कि वास्तविक SUV की होती है तो मेरे जेहन में एक ही नाम आता है. आज मैं आपको उसी SUV से रू-ब-रू कराउंगा… दिलचस्प बात ये है कि ये SUV बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सलमान खान से लेकर अमिताभ बच्चन तक के काफिले में शामिल है. 

ये भी पढ़िए –Tarak Mehta शो की दया भाभी कॉलेज के दिनों में दिखती थी हुस्न की मलिका,खूबसूरती में ऐश्वर्या राय को भी देती थी 440v के झटके

हम बात कर रहे हैं जापानी वाहन निर्माता कंपनी Toyota की मशहूर एसयूवी Land Cruiser की, दुनिया भर में इस एसयूवी की लोकप्रियता का कोई सानी नहीं है. तरकरीबन हर कोई इस दमदार एसयूवी को पसंद करता है. बीते ऑटो एक्सपो में Toyota ने अपनी नई Land Cruiser LC 300 को भारतीय ग्राहकों के बीच पेश किया था. बेहद ही आकर्षक लुक, दमदार इंजन और हंकी स्टाइल में पेश की गई इस SUV की कीमत इंडियन मार्केट में तकरीबन 2.10 करोड़ रुपये है. चार पहियों और GA-F प्लेटफॉर्म पर बेस्ड बॉक्सी डिज़ाइन वाली ये एसयूवी अपने भीतर तमाम खूबियां समेटे हुए है. 

दिग्गज लोगो की पहली पसंद है Toyota Land Cruiser

लैंड क्रूज़र अपने पावरफुल इंजन, आरामदेह सफर और मसक्यूलर स्टांस के चलते सेलिब्रिटीज़ के बीच काफी लोकप्रिय है. हालांकि सलमान खान के पास जो लैंड क्रूज़र मॉडल है उसे अभिनेता की सेफ्टी के लिहाज से बुलेट प्रूफ बनाया गया है, यानी कि ये एक कस्टमाइज्ड एसयूवी है. इसके अलावा अमिताभ बच्चन और दक्षिण भारतीय सिनेमा के मशहूर एक्टर पवन कल्याण भी गाहे-बगाहे टोयोटा लैंड क्रूज़र में सफर करते नज़र आते रहते हैं. हाल ही में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना, संस्थापक एवं अध्यक्ष राज ठाकरे ने भी अपने काफिले में Land Cruiser को शामिल किया है. तो आइये जानते हैं कि आखिर इस एसयूवी में क्या है ऐसा ख़ास- 

Toyota Land Cruiser ऐसी है

Toyota लैंड क्रूज़र एलसी 300 को कंपनी ने पहली बार साल 2021 में ग्लोबल मार्केट में पेश किया था. हालांकि इसे भारतीय बाजार में बीते ऑटो एक्सपो के दौरान प्रदर्शित किया गया. यह एसयूवी जीए-एफ बॉडी-ऑन-फ्रेम आर्किटेक्चर पर बेस्ड है, जो इसे अपने पिछले मॉडल की तुलना में तकरीबन 200 किग्रा हल्का बनाता है. नए लैंड क्रूजर को कंपनी ने बिल्कुल नया डिज़ाइन दिया है, इसमें नए हेडलाइट्स के साथ आकर्षक टेल लाइट्स और क्रोम से सजी फ्रंट ग्रिल दी गई है. 

इस SUV के डिज़ाइन की बात करें तो इस एसयूवी में क्रोम इंसर्ट्स के साथ एक बड़ा फ्रंट ग्रिल, एलईडी डीआरएल के साथ चौकोर एलईडी हेडलैंप, रैपअराउंड एलईडी टेल लाइट्स और 20 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं, जो कि इसके साइड प्रोफाइल को दमदार लुक प्रदान करते हैं. 20 इंच के व्हील से इस एसयूवी की वो उंचाई मिलती जो किसी भी तरह के रोड कंडिशन में आरामदायक सवारी के लिए इस SUV को पूरी तरह से तैयार करते हैं.

Toyota Land Cruiser पावर इंजन और गियर

Toyota Land Cruiser LC300 में कंपनी ने 3.3 लीटर की क्षमता का वी6 डीजल इंजन इस्तेमाल किया है जो कि 305 bhp की पावर और 700 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को 10-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से लैस किया गया है. ये कंपनी के नए TNGA प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई है, जो कि इसे हल्का बनाने के साथ ही बेहतर परफॉर्मर के तौर पर पेश करता है. 

इस एसयूवी के केबिन में बैठते ही आपको अंदाजा हो जाएगा कि, आप किसी दमदार मशीनरी को हैंडल करने जा रहे हैं. डुअल-टोन बीज़ कलर का बड़ा डैशबोर्ड और इसके सेंटर में दिया गया 12 इंच ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम आपको कई फीचर्स को कंट्रोल करने की सुविधा प्रदान करते हैं. ये इंफोटेंमेंट सिस्टम एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले को सपोर्ट करता है. इसके सेंटर कंसोल को रिडिज़ाइन किया गया है. फोर-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, पावर्ड टेलगेट, हीटिंग और वेंटिलेशन फ़ंक्शंस के साथ पावर-एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स इसके केबिन को बेहतर बनाती हैं. 

ये भी पढ़िए –CNG कारो से भी ज्यादा माइलेज देती है Maruti की ये जबरदस्त कार, कम कीमत के साथ 1 लीटर में दौड़ेगी 27KM

तूफान को भी मात देती है Toyota की ये जबरदस्त SUV, शक्तिशाली इंजन और एडवांस फीचर्स से करती लाखो दिलो पर राज

इस एसयूवी के सेफ्टी किट में 10 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ मल्टी-टेरेन एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल (VSC), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल-स्टार्ट असिस्ट और पार्किंग सपोर्ट ब्रेक शामिल हैं. इस एसयूवी को कंपनी ने एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) से भी लैस किया है. 

नई Toyota लैंड क्रूजर एलसी 300 कम्पलीट बिल्ट यूनिट (CBU) के रूप में भारत में पेश की गई है. ये एसयूवी बाजार में लैंड रोवर डिफेंडर, रेंज रोवर, मर्सिडीज-बेंज G-Wagen, लेक्सस LX 570, बीएमडब्ल्यू X7 जैसे मॉडलों को टक्कर देती है. 

 

<p>The post तूफान को भी मात देती है Toyota की ये जबरदस्त SUV, शक्तिशाली इंजन और एडवांस फीचर्स से करती लाखो दिलो पर राज first appeared on satupdahalchal.</p>

Written by jobsindi-admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ISRO Drivers Recruitments 2k22

2 रुपए के ऊपर छपा ये सीरियल नंबर तो फिर मार्केट मे बिकेगा ऊंचे दामो में, बस बेचने की है जरूरत