
SB News,नई दिल्ली: इलेक्ट्रिक बाइक निर्माता कंपनी अल्ट्रावायलेट ने ऑटो एक्सपो 2023 में अपनी नई अल्ट्रावायलेट एफ99 (Ultraviolette F99) इलेक्ट्रिक बाइक से पर्दा उठाया। Ultraviolette F99 एक हाई स्पीड रेसिंग इलेक्ट्रिक बाइक है और इसे पहला इलेक्ट्रिक मोटोस्पोर्ट्स ओरिएंटेड व्हीकल माना जा रहा है। यह आकर्षक डिजाइन और लीक के साथ पावर और स्पीड में भी जबरदस्त है।
कंपनी के दावे के अनुसार, यह इलेक्ट्रिक बाइक अधिकतम 65 bhp का पावर दे सकती है और इसकी टॉप स्पीड 200 किमी/घंटा से ज्यादा हो सकती है।
हालांकि कंपनी की तरफ यह जानकारी नहीं दी गई है कि यह 0-60kph या 0-100kph स्पीड कितने समय में पकड़ेगी। पर अनुमान लगाया जा रहा है कि F99 3.1 सेकेंड में 0-60kph और 8 सेकेंड में 0-100kph पकड़ सकती है।
Ultraviolette F99 इलेक्ट्रिक बाइक बैटरी
जैसे कि बताय गया कि Ultraviolette F99 इलेक्ट्रिक बाइक अधिकतम 65 bhp का पावर दे सकती है और इसकी टॉप स्पीड 200 किमी/घंटा से ज्यादा हो सकती है।
ऐसे में जाहिर है कि इसमें बैटरी का काफी ध्यान रखा गया होगा। इसमें काफी अडवांस बैटरी टेक्नॉलजी के साथ ही ड्राइवट्रेन इंजीनियरिंग, मटीरियल इनोवेशन देखने को मिलेंगे।
Ultraviolette F99 इलेक्ट्रिक बाइक को लेकर कंपनी ने कहा
अल्ट्रावायलेट एफ99 में हाई स्पीड ऐयरोडायनैमिक्स के साथ ही कस्टमाइज कराने लायक एर्गोनॉमिक्स, स्टाइल और बिल्ड क्वॉलिटी पर जोर दिया जा रहा है।
Ultraviolette F99 अनवील करते हुए कंपनी के को-फाउंडर और सीईओ नारायण सुब्रमण्यम ने कहा कि रेसिंग की दुनिया काफी चैलेंजिंग है और इसमें इनोवेशन पर काफी जोर दिया जा रहा है।
ईवी सेक्टर में भी धीरे-धीरे इसपर फोकस बढ़ रहा है। हमने भी Ultraviolette F99 को रेसिंग प्लैटफॉर्म पर डिवेलप किया है।