बॉलीवुड के मिथुन दा को सड़क पर मिली नन्ही परी अब हो गयी बेहद खुबसूरत, दिलकश अदाओ और सुंदरता के सामने उर्वशी और नोरा भी है फेल मिथुन दा बॉलीवुड के मशहूर अभिनेताओं में स एक है, आइये आज हम उनकी एक ऐसी बात बताने जा रहे है जिसे सुन आपके दिल में उनके लिए इज्जत और बढ़ जाएगी,उन्होंने एक ऐसी बच्ची को रोड से उठाया था और अपना नाम दिया था, आज वह हो चुकी है बेहत खूबसूरत आइये आज हम आपको उनकी तस्वीरें दिखाते है।
ये भी पढ़िए –किलर लुक और शक्तिशाली इंजन के साथ मार्केट में भौकाल मचाने आ रही है न्यू Mahindra Bolero,शानदार फीचर्स से Maruti Jimny का भी करेगी सूपड़ा साफ
बॉलीवुड के मिथुन दा को सड़क पर मिली नन्ही परी अब हो गयी बेहद खुबसूरत
मिथुन चक्रवर्ती बॉलीवुड के उन अभिनेताओं में से एक हैं जो हमेशा ही अपने शानदार व्यवहार की वजह से पहचाने जाते हैं। कुछ ऐसा ही हाल मिथुन चक्रवर्ती ने दिशानी के साथ दिखाया था जब दिशानी उन्हें सड़क पर रोती हुई मिली थी। मिथुन तुरंत ही उस बच्ची को उठाकर अपने घर ले गए थे और आज 25 सालों के बाद वह बच्ची इतनी खूबसूरत हो गई है कि वह बॉलीवुड की दुनिया में भी कदम रख चुकी है।

2017 बॉलीवुड में की थी एंट्री
आपको बता दें कि तीनों भाई भी दिशानी को बहुत ज्यादा प्यार करते हैं और उन्हें सगी बहन से बढ़कर मानते हैं जो दर्शाता है कि उनका परिवार कितना अच्छा है। 2017 में दिशानी ने बॉलीवुड में कदम रख दिया है और आइए आपको बताते हैं दिशानी की खूबसूरती को देखकर कैसे सभी लोग यह कहने लगे हैं कि मिथुन चक्रवर्ती ने इस बच्ची की जिंदगी को पूरी तरह से सवार दिया।
ये भी पढ़िए –TATA की रातो की नींद उड़ाने आ रही Maruti की ये नई लक्ज़री Alto कंटाप फीचर्स और शक्तिशाली इंजन के साथ मार्केट में मचाएंगी तांडव
बॉलीवुड के मिथुन दा को सड़क पर मिली नन्ही परी अब हो गयी बेहद खुबसूरत, दिलकश अदाओ और सुंदरता के सामने उर्वशी और नोरा भी है फेल

काबिले तारीफ है मिथुन दा की बेटी दिशानी
मिथुन चक्रवर्ती की खूबसूरत बेटी दिशानी को जो कोई भी देखता है तब सभी लोग उनकी तारीफ करते नहीं देखते हैं। हर किसी का यही मानना है कि दिशानी हद से ज्यादा खूबसूरत है और उनकी जिंदगी को मिथुन चक्रवर्ती ने नया जीवनदान दिया है। लोगों का यह कहना कहीं ना कहीं बिल्कुल सही है क्योंकि मिथुन चक्रवर्ती को दिशानी सड़कों पर मिली थी लेकिन मिथुन ने खुद इस बच्चे का पालन पोषण किया है और कभी भी उन्हें एहसास नहीं होने दिया कि वह उनकी अपनी बेटी नहीं है।

शूटिंग से घर लौटते समय सड़क पर मिली थी दिशानी
आज दिशानी मिथुन के घर में बिल्कुल राजकुमारी वाली जिंदगी नजर आती है और जब भी लोग दिशानी को देखते हैं तब यही कहते हैं कि मिथुन ने इस बच्ची की जिंदगी सवार दी क्योंकि अगर मिथुन चक्रवर्ती उस बच्ची को सड़क किनारे से नहीं उठाते तो आज उसकी कुछ और ही हालत होती।
<p>The post बॉलीवुड के मिथुन दा को सड़क पर मिली नन्ही परी अब हो गयी बेहद खुबसूरत, दिलकश अदाओ और सुंदरता के सामने उर्वशी और नोरा भी है फेल first appeared on satupdahalchal.</p>