in

मदिरा के शौकीनों के लिए बड़ी खबर, इन ब्रांड की शराब हुई सस्ती, यहाँ से चेक करे नयी रेट लिस्ट

मदिरा के शौकीनों के लिए बड़ी खबर, इन ब्रांड की शराब हुई सस्ती, यहाँ से चेक करे नयी रेट लिस्ट शराब पीने के शौकीन है तो आपके लिए अच्छी खबर है। बता दें कि नई आबकारी नीति के तहत इस साल कई ब्रांड की शराब की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है।इन ब्रांड की कीमतों मे 80 रुपये से लेकर 350 रुपये तक की कमी आई है। बीयर के दाम में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है।पिछले साल किंगफिशर कैन स्ट्रांग बीयर की कीमत 130 रुपये जो अब 125 में मिलेगी। इसी तरह माइल्ड बीयर के दामों में भी कमी की गई है। मध्यप्रदेश में सरकार ने आहाते भी बंद कर दिए है।

यह भी पड़े-मात्र 2100 रुपये की आसान क़िस्त पर घर ले आये पेट्रोल को सूंघ कर चलने वाली Bajaj की सस्ती बाइक, माइलेज में Hero और Honda को भी पछाड़ देती

इस रेट में मिल रही शराब

सरकार ने 1 तारीख से नए दाम जारी हुए हैं। आबकारी आयुक्त ने बताया कि शराब के विभिन्न दामों में गिरावट हुई है। अब यह दाम उत्तर प्रदेश के लगभग बराबर आ गए हैं। एमआरपी से ज्यादा दाम पर शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वित्तीय वर्ष के पहले ही दिन सभी ठेकेदारों को इस मूल्य सूची का वितरित करा दिया गया है।

  ब्रांड             पहले      अब
मैक डॉवेल-      630     500
रॉयल स्टैग-     830     750
ब्लैंडर्स प्राइड-   1080    940
100पाइपर्स-    1740   1380
ब्लैक डॉग –     1740   1380

image 741

ब्रांड 8PM की बोतल में कमी आयी हैं जो बोतल पहले 560 में आती थी वो अब 500 रु में बाजार में मिलेगी। ₹830 की मिलने वाली रॉयल स्टैग अब ₹730 की मिल सकेगी और ₹1020 की मिलने वाली ब्लेंडर प्राइड अब ₹920 की मिलेगी। बात करे बीयर की तो इसके रेट में कुछ खास बदलाव नहीं किया गया।

यह भी पड़े-इस गर्मी बाजार में खूब तांडव मचा रहा है यह कूलर,AC का भी है बाप और कीमत भी बस इतनी सी ही

लोग कर रहे शराब के दामों में कमी का विरोध

image 742

प्रदेश के लोग शराब के दामों में कमी की घोषणा के बाद इसका विरोध कर रहें  है, लेकिन आबकारी विभाग का तर्क है कि इस कदम से प्रदेश में शराब तस्करी पर काफी हद तक लगाम लगेगी।साथ ही बॉर्डर एरिया में प्रदेश के ठेकों का राजस्व भी बढ़ेगा। इसी क्रम में वित्तीय वर्ष के पहले दिन आबकारी विभाग ने विभिन्न ब्रांड की शराब की एमआरपी और एमएसपी की घोषणा कर दी है।

<p>The post मदिरा के शौकीनों के लिए बड़ी खबर, इन ब्रांड की शराब हुई सस्ती, यहाँ से चेक करे नयी रेट लिस्ट first appeared on satupdahalchal.</p>

Written by jobsindi-admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Nrega Payments Status Check Online Process 2023

भारत के जरिए रूस का सस्ता तेल जा रहा है यूरोप , किसको है लाभ, किसको है घाटा , जाने हकीकत