मार्केट में अपना वर्चस्व बढ़ाने आ रही Hyundai Creta अपने नए Facelift मॉडल में, लक्ज़री लुक और एडवांस फीचर्स से Tata को रुलायेंगी खून के आँसू। साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी हुंडई अपने व्हीकल लाइन-अप को तेजी से अपडेट करने में लगी है. न केवल इंडियन मार्केट में बल्कि ग्लोबल मार्केट में भी ब्रांड अपने वाहनों के नए अपडेटेड मॉडलों को उतारने की तैयारी कर रहा है. Hyundai अपनी मशहूर एसयूवी CRETA के नए फेसलिफ्ट मॉडल को बिल्कुल नए अंदाज में पेश करने जा रही है, मलेशियाई बाजार में इस एसयूवी की आधिकारिक बुकिंग भी शुरू कर दी गई है और बहुत जल्द ही इसे लॉन्च किया जाएगा।
यह भी पढ़िए – नए अवतार में मार्केट में तांडव मचाने आ रही है नए अवतार में Maruti EECO, फीचर्स और दमदार इंजन से 7 सीटर गाड़ियों की लगायेंगी वाट

क्रेटा के सेंकेंड जेनरेशन मॉडल को कंपनी ने साल 2020 के मार्च महीने में भारतीय बाजार में लॉन्च किया था, हालांकि इसके कुछ दिनों के बाद ही देश भर में कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन लग गया था. अब इंडियन कस्टमर्स को भी इसके फेसलिफ्ट मॉडल का बेसब्री से इंतजार है, ऐसा माना जा रहा है कि मलेशियाई बाजार के बाद इसे इंडियन मार्केट में भी लॉन्च किया जाएगा.
Hyundai Creta का Facelift मॉडल

Hyundai Creta अपने सेग्मेंट में काफी मशहूर है और इसके Facelift मॉडल में कई बड़े बदलाव होने की उम्मीद है. इसका Facelift वर्जन Tucson से प्रेरित लग रहा है, इसके फ्रंट फेस काफी हद तक वैसा ही है. जानकारी के अनुसार इसे कुल पांच रंगों के साथ पेश किया जा रहा है, जिसमें गैलेक्सी ब्लू पर्ल, क्रिमी व्हाइट पर्ल, ड्रैगन रेड पर्ल, टाइटन ग्रे मैटेलिक और मिड-नाइट ब्लैक पर्ल शामिल है।
यह भी पढ़िए – Innvoa Hycross का सर दर्द बनने नए डैशिंग लुक में आ रही है Maruti XL7, लग्जरी फीचर्स से आप भी बना देंगी दीवाना
हुंडई मलेशिया के आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार फिलहाल अभी इसके केवल सिंगल वेरिएंट के बारे में ही बताया गया है. जिसे कंपनी Creta 1.5 Plus नाम दिया है, संभव है कि ये एक बेस वेरिएंट होगा. इसमें कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया है जो कि, 115Ps की पावर और 143.8Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
Hyundai Creta का साइज
यदि बात की जाये Hyundai Creta लंबाई की तो इसकी लम्बाई 4,315 मिमी और चौड़ाई: 1,790 मिमी है साथ की इसकी उंचाईकी बात की जाये तो 1,630 मिमी और व्हीलबेस 2,610 मिमी होंगी

Hyundai Creta के नए एडवांस फीचर्स
बात करे Hyundai Creta के नए एडवांस फीचर्स की तो इसमें 10.25 इंच का फुली डिजिटल TFT एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है. इसके अलावा पावर विंडो, 4 स्पीकर-दो ट्युटर, 8 इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, माउंटेड कंट्रोल स्टीयरिंग व्हील, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्मार्ट की पुश बटन, रिमोट स्टार्ट फंक्शन, पैडल शिफ्ट, ड्राइविंग मोड (इको, नॉर्मल, स्पोर्ट, स्मार्ट), डायनेमिक पार्किंग गाइड, रियर-व्यू कैमरा, पावर आउटलेट 2 (सेंटर कंसोल, लगेज साइड), USB पोर्ट 3 (1 x कनेक्टिविटी, 2 x चार्जिंग), नेविगेशन वेज़/गूगल मैप (एंड्रॉइड ऑटो/एप्पल कारप्ले) एयर कंडीशनर इत्यादि जैसे फीचर्स मिलते हैं। और साथ ही साथ Hyundai Creta के लुक के बारे बात की जाये तो नई Creta का लुक बहुत ही आकर्षित होगा और साथ ही साथ इसमें नए अलग अलग कलरऑप्शन देखने को मिलेंगे।
यह भी पढ़िए – 30Kmpl के शानदार माइलेज और बेजोड़ मजबूती के साथ Maruti Baleno ऑटो सेक्टर में मचा रही सनसनी, शक्तिशाली इंजन के साथ देखे एडवांस फीचर्स

Hyundai Creta के नए सेफ्टी फीचर्स
Hyundai Creta के नए सेफ्टी फीचर्स के यदि बात की जाये तो इस नई CRETA में कंपनी ने 6 एयरबैग (ड्राइवर, फ्रंट पैसेंजर, साइड और कर्टन), एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल (ESC), हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल (HAC), पावर चाइल्ड लॉक, पार्किंग असिस्ट सिस्टम फ्रंट और रियर, ISOFIX जैस फीचर्स मिलते हैं. इसके अलावा फॉरवर्ड कोलिशन-एवॉयडेंस असिस्ट (FCA), क्रूज़ कंट्रोल, ब्लाइंड-स्पॉट असिस्टेंस (BCA), लेन कीपिंग असिस्ट (LKA), लेन फॉलोइंग असिस्ट (LFA), ड्राइवर अटेंशन वार्निंग (DAW), लीडिंग व्हीकल डिपार्चर अलर्ट (LVDA), रियर ऑक्यूपेंट अलर्ट (ROA), रियर क्रॉस ट्रैफिक कोलाइजन असिस्ट (RCCA), सेफ्टी एग्जिट वार्निंग (SEW) और हाई बीम असिस्ट (HBA) जैसे फीचर्स इसे और भी बेहतर बनाते हैं.
देखे Hyundai Creta के लांचिंग के बारे में
बात करे इसके लांचिंग के बारे में तो नई Hyundai Creta के Facelift मॉडल को भारतीय बाजार में कब लॉन्च किया जाएगा, इसके बारे में आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं मिली है. फिलहाल कंपनी इंडियन मार्केट में अपनी मिनी एसयूवी Hyundai ESTER को लॉन्च करने में व्यस्त है. जिसके नाम की घोषणा हाल में ही की गई है. ऐसा माना जा रहा है कि, आने वाले कुछ महीनों में नई क्रेटा को यहां के बाजार में पेश किया जा सकता है.
<p>The post मार्केट में अपना वर्चस्व बढ़ाने आ रही Hyundai Creta अपने नए Facelift मॉडल में, लक्ज़री लुक और एडवांस फीचर्स से Tata को रुलायेंगी खून के आँसू first appeared on satupdahalchal.</p>