Google Pixel 7a Launch:मार्केट में धमाल मचाने जल्द आ रहा है Google Pixel का धासु स्मार्टफोन, शानदार फ़ीचर्स और दमदार लुक से करेगा युवाओ के दिलो पर राज गूगल का बड़ा इवेंट इस महीने 10 तारीख यानी 10 मई को होने वाला है. इस इवेंट में हमें कई प्रोडक्ट्स देखने को मिल सकते हैं. इसमें गूगल का बजट फोन यानी Pixel 7a भी होगा. ये स्मार्टफोन आकर्षक फीचर्स के साथ लॉन्च होगा. इसमें 64MP का कैमरा, बड़ी स्क्रीन और फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स मिल सकते हैं.
ये भी पढ़िए –मार्केट में OnePlus जल्द ला रहा है अपना अब तक का सबसे जबरदस्त स्मार्टफोन,सुनकर खौफ में आ जाएंगे Samsung और OPPO
Google I/O इवेंट 10 मई को होने वाला है. ये कंपनी का ऐनुअल इवेंट है और इसमें हमें गूगल का एक नया फोन देखने को मिल सकता है. ये स्मार्टफोन कम बजट वाला है. हम बात कर रहे हैं Google Pixel 7a की, जो Google I/O में लॉन्च होगा. कंपनी ने आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि कर दी है. लॉन्च से पहले इसकी प्रमोशलन फोटोज और दूसरी डिटेल्स लीक हुई हैं. ब्रांड इस हैंडसेट को Pixel 6a के सक्सेसर के रूप में लॉन्च करेगा. फोन ब्लू, कार्बन और कॉटन शेड्स में देखने को मिल सकता है. आइए जानते हैं इस फोन में क्या कुछ होगा खास.
Google Pixel 7a का कैमरा और डिस्प्ले
स्मार्टफोन में Tensor G2 प्रोसेसर मिलेगा. स्मार्टफोन 6.1-inch के full-HD+ डिस्प्ले के साथ आएगा, जो 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा. फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसका मेन लेंस 64MP का होगा. इसके अलावा 12MP का सेकेंडरी कैमरा लेंस भी मिल सकता है.
इसके अलावा हैंडसेट में 13MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा. स्मार्टफोन में वायर्ड फास्ट चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग दोनों ऑप्शन मिलेंगे. Pixel 7a में हमें Magic Eraser, Photo Unblur और Night Sight का ऑप्शन मिलेगा. लीक रेंडर में ये फोन तीन कलर में स्पॉट किया गया है.
Google Pixel 7a भारत कब आएगा
Pixel 7a आर्टिक ब्लू, कार्बन और कॉटन कलर में आएगा. इसका डिजाइन Pixel 7 और Pixel 7 Pro की तरह होगा. रिपोर्ट्स की मानें तो हमें और भी कलर ऑप्शन देखने को मिल सकते हैं. बता दें कि Google I/O 2023 इवेंट 10 मई को शुरू हो रहा है. वहीं Pixel 7a स्मार्टफोन 11 मई को भारत में अनवील होगा.
ये भी पढ़िए –Bajaj की ये शानदार बाइक देती है कम कीमत में देती स्पोर्ट बाइक का मजा, शानदार फीचर्स और किलर लुक के साथ करती युवाओ के दिलो पर राज
मार्केट में धमाल मचाने जल्द आ रहा है Google Pixel का धासु स्मार्टफोन, शानदार फ़ीचर्स और दमदार लुक से करेगा युवाओ के दिलो पर राज

कयास हैं कि कंपनी इस इवेंट में अपना फोल्डेबल फोन- पिक्सल फोल्ड भी लॉन्च कर सकती है. वहीं कीमत की बात करें तो Pixel 7a भारत में फ्लिपकार्ट के जरिए सेल पर उपलब्ध होगा. हैंडसेट की कीमत 450 डॉलर से 500 डॉलर (लगभग 32 हजार रुपये से 40 हजार रुपये) के बीच हो सकती है.
<p>The post मार्केट में धमाल मचाने जल्द आ रहा है Google Pixel का धासु स्मार्टफोन, शानदार फ़ीचर्स और दमदार लुक से करेगा युवाओ के दिलो पर राज first appeared on satupdahalchal.</p>