मार्केट में बवाल मचा रही Mahindra की लक्ज़री Scorpio N, लाजवाब फीचर्स और शानदार माइलेज देखे कीमत .महिंद्रा स्कार्पियो एन को लॉन्च हुए अब काफी समय हो चूका है पर अब भी लोग के बिच इस गाड़ी को लेकर काफी उत्सुकता है और लम्बी वेटिंग होने के बावजूत लोग इस गाड़ी के पीछे अपना समय लगा रहे हैं। महिंद्रा स्कार्पियो बेहद लक्सरी 7 सीटर कार हैं महिंद्रा स्कार्पियो एन की खुबिया और डिज़ाइन लोगो को बेहद पसंद आ रहा है इसी वजह से लोग इस कार को अपना बनाना चाह रहे हैं पर अब इंतजार कर रहे लोगो के लिए एक बुरी खबर आई हैं महिंद्रा एंड महिंद्रा ने स्कार्पियो एन की कीमतों में बढ़ोतरी की हैं।
यह भी पढ़िए – Hero Splendor की रातो की नींद उड़ाएगी Bajaj की ये रापचिक बाइक, शानदार फीचर्स और दमदार इंजन के साथ देखे कीमत

Mahindra Scorpio N 2023 तगड़े फीचर्स
इंडस्ट्री के जानकारों के अनुसार महिन्द्रा स्कॉर्पियो में बहुत से नए फीचर्स जोड़े गए हैं। इनमें बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, फ्लैट बॉटम, स्टीयरिंग व्हील, इलेक्ट्रिक सनरूफ, 360 डिग्री पार्किंग कैमरा, डिजिटल MID, डुएल टोन लेदर अपहॉल्स्ट्री और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे लेटेस्ट टेक्नोलॉजिकली एडवांस्ड फीचर्स को जोड़ा गया है।

Mahindra Scorpio N 2023 का शानदार इंजन
महिंद्रा स्कॉर्पियो एन में दो इंजन का विकल्प मिलता है, जिसमें एक 2.2-लीटर mHawk डीजल इंजन और एक 2.0-लीटर mStallion टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन शामिल है. जो क्रमशः 132 PS/300 Nm या 175 PS/370 Nm (AT के साथ 400 Nm) और 203 PS 380 Nm का आऊटपुट जेनरेट करते हैं. इसमें एक रियर-व्हील ड्राइव सेटअप के साथ डीजल इंजन में वैकल्पिक 4WD कॉन्फ़िगरेशन भी मिलता है.
यह भी पढ़िए – गर्मी के दिनों में बाइक को टाटा बाय-बाय कर घर ले आए Maruti की 34 kmpl का दमदार माइलेज देने वाली कार, शानदार फ़ीचर्स के साथ जानिए कीमत

Mahindra Scorpio N का इन कारो से होगा सीधा मुकाबला
इस साल अभी तक दो बार इस एसयूवी की कीमत बढ़ चुकी है, लेकिन यह फिर भी देश की सबसे किफायती 7 सीटर एसयूवी है. इस कार का मुकाबला टाटा सफारी, एमजी हेक्टर प्लस, और हुंडई अल्काजार से होता है. टाटा सफारी में एक 2.0 L डीजल इंजन एकमात्र विकल्प मिलता है.
Mahindra Scorpio N 2023 Price
स्कॉर्पियो-एन के डीजल वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत अब 13.56 लाख रुपये से शुरू होती है, जो कि इसके टॉप-स्पेक Z8L डीजल AT 4WD 7-सीटर वेरिएंट के लिए 24.51 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत तक जाती है. इसके पहले जनवरी में कंपनी ने इस गाड़ी के दाम 15,000 रुपये से लेकर 1.01 लाख रुपये तक बढ़ाए थे. इस गाड़ी की अपने सेगमेंट में बहुत अधिक डिमांड है।
<p>The post मार्केट में बवाल मचा रही Mahindra की लक्ज़री Scorpio N, लाजवाब फीचर्स और शानदार माइलेज देखे कीमत first appeared on satupdahalchal.</p>