मिडिल क्लास फैमिली का कार खरीदने का सपना होगा साकार जल्द आएगी Tata Nano से भी छोटी ये कार, कम कीमत और लुक देख हो जाओगे दीवाने भारत में छोटी कार की डिमांड में इजाफा हो सकता है। इसकी कई सारी वजह हैं। इसकी डिमांड को देखते हुए MG Motors की तरफ से सबसे छोटी टू सीटर टू डोर कार को लॉन्च किया जा रहा है। एक रिपोर्ट की मानें, तो भारत के बड़े शहरों में भीड़भाड़ बढ़ रही है। ऐसे में कार पार्किंग में दिक्कत आ रही है। साथ ही प्रदूषण एक बड़ी समस्या बना हुआ है। इसके अलावा फ्यूल प्राइस में लगातार इजाफे की वजह से भी छोटी कारों की डिमांड बढ़ सकती है। रिपोर्ट में दावा गया है कि 71% भारतीय अकेले कार में या एक यात्री के साथ यात्रा करते हैं। ऐसे में बड़ी कार की जगह छोटी कार जरूरत बन सकता है। भारतीय प्रतिमाह फ्यूल खर्च पर 6,000 रुपये खर्च करते हैं। एक्सपर्ट की मानें, तो दो दरवाजों वाली कारें पहले काम नहीं करती थीं। लेकिन भारत में सिंगल परिवार बढ़े रहे हैं। ऐसे में छोटी कारों की डिमांड बढ़ सकती है।
ये भी पढ़िए –Business Idea: लाल केले की खेती कर हो जाओगे मालामाल कम लागत में देगी अधिक मुनाफा, जानिए कैसे करें लाल केले की खेती
मिडिल क्लास फैमिली का कार खरीदने का सपना होगा साकार जल्द आएगी Tata Nano से भी छोटी ये कार, कम कीमत और लुक देख हो जाओगे दीवाने

भारत में छोटी कार को लेकर नियम बाधा बन सकते हैं।
भारत में छोटी कार को लेकर नियम बाधा बन सकते हैं। बता दें कि Kei cars को जापान में व्हीकल कैटेगरी में शामिल कर लिया गया है। इसे हाईवे पर चलाया जा सकता है। ऐसी ही एक कार एमजी मोटर्स इंडिया की तरफ से पेश किया जा रहा है, जिसे MG Comet नाम दिया गया है।
क्या है खास
- इस कार में दो लोगों के बैठने की जगह होगी। अगर सेफ्टी फीचर्स की बात करें, तो इसमें ड्यूल एयरबैग्स, ABS, EBD और रियर पार्किंग फीचर्स दिए जाएंगे।
- यह एक दो डोर वाली इलेक्ट्रिक कार होगी। ऐसा दावा किया जा रहा है कि यह भारत की सबसे छोटी कार होगी। इस कार की लंबाई मात्र 2.9 मीटर होगी।
- एमजी कॉमेट की कीमत 10 लाख रुपये होगी। अगर डिजाइन की बात करें, तो कार बॉक्सी डिजाइन में आएगी।
- इसके एंट्री-लेवल वेरिएंट में सिंगल चार्जिंग में 200kms की रेंज मिलेगी। इस वेरिएंट में 17.3kWh बैटरी पैक दिया जा सकता है।
- एमजी कॉमेट के हाई-एंड वेरिएंट सिंगल चार्जिंग में 300kms रेंज ऑफर करेगा। इसमें 26.7kWh का बैटरी पैक मिल सकता है।

कैसा होगा डिजाइन?
एमजी कॉमेट ईवी की लंबाई सिर्फ 2.9 मीटर है, जिसमें केवल दो ही दरवाजे दिए गए हैं. यानि इसकी पिछली सीट पर जाने के लिए फ्रंट सीट को फोल्ड करना पड़ेगा. लेकिन इसका व्हीलबेस 2 मीटर से अधिक होने के कारण इसमें अच्छा स्पेस मिलने की उम्मीद है. कॉमेट ईवी एक बाॅक्सी लुक में आएगी. इसमें आगे की तरफ एक रैपराउंड एलईडी डीआरएल और एलईडी हेडलैंप दिया गया है. केबिन के अंदर सबसे बड़ा आकर्षण इसमें मिलने वाला 10.25 इंच का ड्यूल टच की इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इंफोटेनमेंट सिस्टम है.
ये भी पढ़िए –Creta को ऑटोसेक्टर से उखाड़ फेखने आ गयी है Skoda की दमदार SUV, कम कीमत में मिलेगी लग्जरी वाली फिलिंग
मिडिल क्लास फैमिली का कार खरीदने का सपना होगा साकार जल्द आएगी Tata Nano से भी छोटी ये कार, कम कीमत और लुक देख हो जाओगे दीवाने

इतनी हो सकती रेंज
एमजी कॉमेट ईवी में 20 kWh और 25 kWh के दो बैटरी पैक के विकल्प मिल सकते हैं. जिसमें 200 किमी से 350 किमी के बीच रेंज देखने को मिल सकती है. इसमें फ्रंट एक्सेल पर एक सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर मिलेगा, जो 68 hp का पॉवर जेनरेट कर सकता है.
<p>The post मिडिल क्लास फैमिली का कार खरीदने का सपना होगा साकार जल्द आएगी Tata Nano से भी छोटी ये कार, कम कीमत और लुक देख हो जाओगे दीवाने first appeared on satupdahalchal.</p>