in

ये EV बाइक मात्र 3 घंटे में फुल चार्ज होने पर देती है 130 km तक की ड्राइविंग रेंज, लुक और फीचर्स में भी लाजवाब

EV Bikes: इंडियन टू व्हीलर मार्केट में इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों की भरमार है। इसी में एक बाइक है PURE EV EcoDryft. इस बाइक में इंजन की जगह दिया कवर्ड बैटरी पैक इसे अलग ही लुक देता है। बाइक में आरामदायक एर्गोनोमिक सीट डिजाइन है। जो लंबी दूरी में राइडर की थकान कम करता है।

ये भी पढ़िए –iPhone14 को बना सकते अपना वो भी सिर्फ 34 हजार रुपये में , Apple के इस धुआधार ऑफर को देख चौक जाएंगे आप

बाइक में एडवांस क्वालिटी एलईडी लाइट दी जा रही हैं

PURE EV EcoDryft शुरूआती कीमत 1.15 लाख रुपये एक्स शोरुम में बाजार में उपलब्ध है। कंपनी अपने इस मॉउल में एक वेरिएंट और 4 कलर ऑप्शन देती है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक तीन घंटों में 20% से 80% तक चार्ज हो जाती है। बाइक में एडवांस क्वालिटी एलईडी लाइट दी जा रही हैं।

PURE EV EcoDryft

ये भी पढ़िए –Tarak Mehta शो की दया भाभी कॉलेज के दिनों में दिखती थी हुस्न की मलिका,खूबसूरती में ऐश्वर्या राय को भी देती थी 440v के झटके

यह स्मार्ट बाइक 75 kmph की टॉप स्पीड देती है

यह स्मार्ट बाइक 75 kmph की टॉप स्पीड देती है। एक बार फुल चार्ज होने पर यह बाइक 130 km तक चलती है। इसमें 3 kWh की बैटरी है जो मात्र 10 सेकंड में 60 kmph की स्पीड पकड़ लेती है। बाइक में 3000 पावर की मोटर है।

<p>The post ये EV बाइक मात्र 3 घंटे में फुल चार्ज होने पर देती है 130 km तक की ड्राइविंग रेंज, लुक और फीचर्स में भी लाजवाब first appeared on satupdahalchal.</p>

Written by jobsindi-admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Reet 48k Recruitments Results Update

Hero Bike: हीरो की ये बाइक दे रही सबको टक्कर, कम कीमत के कारण बनी सबकी पसंद