in

सरस दूध का बूथ लगाकर हर महीने कमाएं 1 लाख रुपए से अधिक, आसानी से हो जाएगा सारा काम

SB News Digital Desk :सरस दूध का बूथ लगाकर हर महीने कमाएं 1 लाख रुपए से अधिक, आसानी से हो जाएगा सारा काम  राजस्थान के शहरों में रहने वाले युवाओं को रोजगार देने के लिए माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने शहर के विभिन्न स्थानों पर सरस डेयरी बूथ लगवाने की तरकीब निकाली है। राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर सरस डेयरी बूथ के लिए आवंटन प्रक्रिया की जाती है।

 

Saras Dairy Franchise Kaise Le

यदि आप सरस डेयरी बूथ लेने की सोच रहे हैं तो इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं कि Saras Dairy Ki Franchise Kaise Le (सरस डेयरी कैसे खोलें) और इसके लिए आपके पास क्या पात्रता होनी चाहिए। आपको पता नहीं होगा कि इस प्रक्रिया में आरक्षण नीति भी लागू होती है जिसकी जानकारी भी हम इस पोस्ट में देंगे।

Saras Dairy Booth

शहर में लगाकर आप काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास दो रास्ते हैं जिनमें से पहला रास्ता है कि आप अपने जिले के सरस डेयरी सुपरवाइजर से बात करके अपनी खुद की जमीन पर बूथ लगा सकते हैं और दूसरा तरीका है कि आप सरकारी योजना के अंतर्गत शहर की किसी सड़क के किनारे पर सरस डेयरी बूथ के लिए आवेदन कर सकते हैं। उस पोस्ट में हम Saras Dairy Ki Franchise Kaise Le को विस्तार से बताएंगे

 

Eligibility Criteria for Saras Dairy Franchise
सरस डेयरी की फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपको सबसे पहले इसके पात्रता मापदंडों को पूरा करना होगा।

 

मास्टर प्लान की जितनी भी जमीन है उस पर आप डेयरी बूथ लगा सकते हैं।
सड़क के किनारे फुटपाथ की चौड़ाई के अंदर भी आप सरस डेयरी का बूथ लगा सकते हैं।
अगर आप सड़क के किनारे किसी भी जमीन पर डेयरी बूथ लगाना चाहते हैं तो सड़क की चौड़ाई के आधार पर बूथ लगाने दिया जाएगा।
मुझे सड़क पर डेयरी बूथ लगाना चाहते हैं उसकी चौड़ाई कम से कम 30 फीट होनी चाहिए।
अगर सड़क की चौड़ाई 60 फीट है और उस सड़क पर पहले से कोई Saras Dairy Booth लगा हुआ है तो आप उससे 360 फीट की दूरी पर दूसरा बूथ लगा सकते हैं।
इसकी चौड़ाई 60 फीट से अधिक है तो आप उस पर कहीं भी डेयरी बूथ लगा सकते हैं फिर चाहे उसके कितने भी पास दूसरा बूथ हो या ना हो।
आप जिस सड़क पर Saras Dairy Booth लगाना चाहते हैं उसकी चौड़ाई यदि 30 से 40 फीट है तो आपको सड़क से 15 मीटर दूर बूथ लगाना होगा। यदि सड़क की चौड़ाई 40 से 60 फीट है तो आपको उससे 20 मीटर दूर बूथ लगाना होगा और यदि सड़क की चौड़ाई 60 से 100 फीट है तो आपको सड़क से 25 मीटर दूर बूथ लगाना होगा।
यदि आप अपना Saras Dairy Booth सड़क की किनारे फुटपाथ पर लगाना चाहते हैं तो आपको वहां पैदल चलने वालों के लिए 1 मीटर चौड़ी जगह छोड़नी होगी।

 

Saras Dairy Booth Reservation
यदि आप सरकारी योजना के तहत सरस डेयरी बूथ के लिए आवेदन करते हैं तो उसमें आपको आरक्षण देखने को मिलेगा जिसके तहत सबसे पहले बेरोजगार और उसके बाद भूतपूर्व सैनिकों को प्राथमिकता दी जाएगी। महिलाओं के लिए 30% बूथ आरक्षित रहेंगे और विशेष योग्यजनों के लिए भी 5% डेयरी बूथ आरक्षित रहेंगे। अनुसूचित जाति और जनजाति वाले आवेदकों के लिए आरक्षण शहर की जनसंख्या के आधार पर तय किया जाएगा।

Saras Dairy Ki Franchise Kaise Le

सरस डेयरी की फ्रेंचाइजी कैसे लें या सरस डेयरी बूथ कैसे ओपन करें इसकी जानकारी नीचे दी गई है।

Step 1 – सरस डेयरी की फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपको अपने जिला दुग्ध संघ से बात करनी होगी। यह पूरी प्रक्रिया ऑफलाइन ही होगी। आपको वहां पर एक आवेदन पत्र दिया जाएगा जिसे भरकर आपको वहीं पर जमा कराना होगा।

Step 2 – राज्य सरकार द्वारा सरस डेयरी बूथ के लिए आवंटन 20 वर्षों के लिए किया जाएगा जिसका किराया आपको एक साथ जमा कराना होगा।

Step 3 – आपके पास से ₹1000 की राशि के तौर पर दिए जाएंगे। अवधि खत्म होने के बाद आपको यह पैसे लौटा दिए जाएंगे।

Step 4 – बूथ आवंटन समिति निरीक्षण करके डेयरी के लिए उचित स्थानों की लिस्ट जारी करेगी।

Written by jobsindi-admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

70 Kmpl के दमदार माइलेज के साथ Bajaj CT 110X ने ऑटोसेक्टर में मचाई सनसनी, तगड़े इंजन और शानदार फीचर्स से देंगी TVS Raider को टक्कर

Yono SBI Se Loan Apply: अब Yono App मदद से पाएं ₹8 लाख रुपये का पर्सनल लोन,  ऐसे करें अप्लाई