in

सोनपरी की फ्रूटी का बदला लुक कर रहा युवा दिलों पर राज, खूबसूरती और सादगी से देती है बड़ी बड़ी हसीनाओ को मात

सोनपरी की फ्रूटी का बदला लुक कर रहा युवा दिलों पर राज, खूबसूरती और सादगी से देती है बड़ी बड़ी हसीनाओ को मात। सोनपरी सब हल करती है सबकी मुश्किल सब दिन सोनपरी शो का ये टाइटल सॉन्ग आपको जरूर याद होगा. उस समय सोनपरी हर बच्चे का फेवरेट शो हुआ करता था और हर किसी की चाहत थी कि उनके पास भी एक सोनपरी हो, जो हर प्रॉब्लम झट से सॉल्व कर दे. सोनपरी की फ्रूटी बदल गया पूरा लुक, सुंदरता और हॉटनेस में देती है बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को टक्कर, तस्वीरें देख पहचान नहीं पाओगे . यानी तन्वी हेगड़े अब काफी ज्यादा बदल चुकी हैं. तन्वी की ताजा तस्वीरों में उन्हें पहचानना मुश्किल हो जाता है.

यह भी पढ़िए – Tata Punch को अपनी नानी याद दिलाएंगी Hyundai की ये खतरनाक कार, नए एडवांस फीचर्स और दमदार इंजन से करेगी ऑटोसेक्टर में एक तरफा राज

कुछ समय पहले सभी बच्चो का सबसे पसंदीदा शो हुआ करता था सोनपरी

सोनपरी की फ्रूटी से हम सभी ऐसे जुड़ गए थे कि वह हर बच्चे की दोस्त बन गई थी. आपकी फ्रूटी यानी तन्वी हेगड़े अब काफी ज्यादा बदल चुकी हैं. तन्वी की ताजा तस्वीरों में उन्हें पहचानना मुश्किल हो जाता है. काफी ज्यादा बड़ी और हॉट दिखने लग गयी है सोनपरी की वह छोटी सी बच्ची। खूबसूरती में देती है बॉलीवुड की सारी एक्ट्रेस को टक्कर। तस्वीरें देख आप भी नहीं पहचान पाओगे।

सोनपरी में फ्रूटी का किरदार निभाने वाली ये लड़की कौन है

‘सोनपरी’ में फ्रूटी का किरदार निभाने वालीं तन्वी हेगड़े अब 31 साल की हो चुकी हैं. तन्वी ने अपने करियर की शुरुआत महज तीन साल की उम्र में की थी. वह रसना बेबी कॉन्टेस्ट की विजेता रही थीं. सोनपरी ही नहीं, तन्वी कई टीवी शोज जैसे शाकालाका बूम बूम और हिप हिप हुर्रे में भी नजर आई थीं और टीवी का पॉपुलर चेहरा बन गई थीं. 

यह भी पढ़िए – ऑटोसेक्टर में भूचाल मचाने आ रही रतन टाटा की सोनपरी Tata Nano, नए लक्ज़री लुक से करेंगी लाखो दिलो पे राज

11 नवंबर 1991 को मुंबई में जन्मी तन्वी ने मुंबई से ही पढ़ाई की. तन्वी अपने अब तक के करियर में 150 से ज्यादा विज्ञापन कर चुकी हैं. साल 2000 में आई फिल्म ‘गज गामिनी’ से उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा था. बॉलीवुड में भी अभी अदाओ से काफी लोगो को घायल किया है। आजकल वह मराठी फिल्मो में ज्यादा नजर आ रही है।

इन बॉलीवुड फिल्मो में कर चुकी है काम

तन्वी ने ‘राहुल’, ‘चल चलें’, ‘चैंपियन’, ‘विरुद्ध’ और ‘वाह लाइफ हो तो ऐसी’ जैसी कई बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकी है. तन्वी इस समय मराठी फिल्मों में एक्टिव हैं. आखिरी बार 2016 में उन्हें मराठी फिल्म ‘अथांग’ में देखा गया था. आये दिन किसी भी विज्ञापन में नजर आते रहती है। काफी ज्यादा सुन्दर नजर आ रही है तन्वी।

<p>The post सोनपरी की फ्रूटी का बदला लुक कर रहा युवा दिलों पर राज, खूबसूरती और सादगी से देती है बड़ी बड़ी हसीनाओ को मात first appeared on satupdahalchal.</p>

Written by jobsindi-admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

10 Rupees All Old Notes Online Sell

Earn Money On Phone Pe: फोन पे से होगी घर बैठे जबरदस्त कमाई, इस तरह करें 2 घंटे काम और कमाए रोजाना 2 हजार