in

स्टाइलिश लुक से युवाओ के दिलो पे राज कर रही है TVS की ये धाकड़ बाइक, लाजवाब फीचर्स और दमदार माइलेज से Hero और Honda को देती है मात

स्टाइलिश लुक से युवाओ के दिलो पे राज कर रही है TVS की ये धाकड़ बाइक, लाजवाब फीचर्स और दमदार माइलेज से Hero और Honda को देती है मात। निर्माता टीवीएस कम्यूटर बाइक सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश करने में लगी हुई है। टीवीएस कंपनी की सबसे धाकड़ बाइक TVS Raider 125 नए अपडेटेड फीचर्स के साथ मार्केट में तहलका मचा रही है। TVS Raider बाइक में अपडेटेड फीचर्स के साथ शानदार लुक भी मिलता है।

यह भी पढ़िए – छोटे परिवार की छोटी गाड़ी Maruti Alto 800 आ रही अपने नए लक्ज़री लुक में, कम कीमत में ले शानदार फीचर्स और दमदार माइलेज का भरपूर आंनद

TVS Raider 12 New look

लुक और डिज़ाइन की बात की जाये तो TVS Raider बाइक में सस्पेंशन सेटअप में एक टेलिस्कोपिक फोर्क अप फ्रंट देखने को मिलते है। जो पीछे की तरफ 5-स्टेप एडजस्टेबल मोनोशॉक के साथ आ जाते है। TVS Raider बाइक में ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए दोनों पहियों पर 130 mm ड्रम ब्रेक के साथ ऑप्शनल 240 mm डिस्क ब्रेक अप फ्रंट देखने को मिल सकते है। TVS Raider बाइक में बेहतरीन और स्पोर्टी लुक देखने को मिल जाता है।

TVS Raider के शानदार फीचर्स

TVS Raider के शानदार नए फीचर्स की बात करे तो TVS Raider बाइक में TFT स्क्रीन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, वॉयस कमांड, कॉल अलर्ट, मैसेज नोटिफिकेशन और म्यूजिक कंट्रोल जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है। इसके साथ ही TVS Raider 125 बाइक में दो राइडिंग में इको और पावर मोड्स भी दिए है। इसके साथ ही टीवीएस राइडर बाइक में लो बैटरी और सर्विस रिमाइंडर, गियर-शिफ्ट और पोजिशन इंडिकेटर, टॉप-स्पीड रिकॉर्डर, वॉयस कंट्रोल, डिस्टेंस टू एम्प्टी और एवरेज फ्यूल इकोनॉमी जैसे धमाकेदार फीचर्स को देखने को मिलते है।

यह भी पढ़िए – TVS Raider को धूल चटाने में आ गई मार्केट में Honda की ये धांसू बाइक, कम कीमत में ले शानदार फीचर्स और नए लुक का मजा

TVS Raider का शक्तिशाली इंजन

TVS Raider के शक्तिशाली इंजन के बारे में बात करे तो TVS Raider 125 बाइक में रोबोट-स्टाइल का हेडलैम्प, शार्प एक्सटेंशन के साथ एक स्कल्प्ड फ्यूल टैंक और एक स्लीक टेल सेक्शन देखने को मिलता है। TVS Raider 125 बाइक में 124.8cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, थ्री-वाल्व इंजन इंजन देखने को मिलता है। यह इंजन 7,500 आरपीएम पर 11.2 बीएचपी की पावर और 6,000 आरपीएम पर 11.2 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। TVS Raider बाइक में इस इंजन को 5 -स्पीड गियरबॉक्स सपोर्ट के साथ देखने को मिलता है।

इन बाइक्स से होगा TVS Raider का मुकाबला

कलर की बात की जाये तो TVS Raider125 बाइक में दो कलर ऑप्शन दिए गए है। जिसमे विकेड ब्लैक और फेयरी येलो कलर के ऑप्शन शामिल है। नई TVS राइडर बाइक में SmartXonnect केवल विकेड ब्लैक और फेयरी येलो रंग में ही देखने को मिलती है। TVS Raider बाइक का अपडेटेड राइडर का भारतीय बाजार में हीरो ग्लैमर और हौंडा शाइन जैसी बाइक्स के साथ टक्कर देखने को मिलती है।

<p>The post स्टाइलिश लुक से युवाओ के दिलो पे राज कर रही है TVS की ये धाकड़ बाइक, लाजवाब फीचर्स और दमदार माइलेज से Hero और Honda को देती है मात first appeared on satupdahalchal.</p>

Written by jobsindi-admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SSC CGL 7.5k Vacancy 2023

Petrol Pump Business: मात्र इतने रुपए पेट्रोल पंप का व्यवसाय, अपने ही शहर में होगी बंपर कमाई