स्वयं सहायता समूह लोन की जानकारी, कैसे ले स्वयं सहायता समूह लोन

SB News Digital Desk,नई दिल्ली: स्वयं सहायता समूह लोन की जानकारी, कैसे ले स्वयं सहायता समूह लोन, यदि कोई सदस्य व्यवसाय करने के लिए लोन लेना चाहते है तो आज इस आर्टिकल में जानंगे की स्वयं सहायता समूह में लोन कैसे लेते है किन प्राक्रियाँ से गुजरना होता है. जैसा कि हम लोगो को पता है सरकार ने प्रत्येक ग्रामपंचायत में एक-एक स्वयं सहायता समूह बनवाया है. जो एक वित्तीय सहायता समूह है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 जुलाई 2018 को देश के 1 करोड़ से अधिक स्वयं सेवी महिलाओ से बात किया और कहा की महिलाओं के बिना कोई काम नही हो सकता है – चलिए जानते विस्तार से-

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीवका मिशन के तहत यह 10 से 20 महिलाओं का समूह होता है जिसे स्वयं सहायता समूह(SHG) कहते इंग्लिश में इसका नाम Self Help Group है. भारत सरकार ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए इस समूह का निर्माण किया. जिससे महिलाए घर पर रहकर भी खुद की आजीवका स्थापित कर ले. SGH महिलाओं या पुरुषो के 10 या 20 लोगो के समूह से बनता है जिसमे महिलाए बचत के रूप हर महीने 1000 या 100 रुपये डालती रहती है जो धीरे-धीरे इकठ्ठा होता रहता है और जब किसी समूह के सदस्य को रूपए की जरूरत होती है, तो वह लोन के रूप में स्वयं सहायता समूह बैंक से निकाल लेता है यही प्रक्रिया चलती रहती है –

यदि स्वयं सहायता समूह ग्रुप में आप लोन के लिए अप्लाई करते है तो उसका क्या प्रावधान या रूल्स है जानंगे जो Self Help group में 10 से 15 सदस्यों का समूह होता है लेकिन जंहा जंगल एरिया है या जंहा जनसँख्या कम है वंहा 5-6 लोगो का समूह बन सकता है .हमें सबसे पहले ग्रुप बनाना होता है और उसका प्रचार करना पड़ता है .

अब स्वयं सहायता समूह को लोन लेने की लिए सबसे पहले  बैंक में जाकर सेविंग अकाउंट खोलना होगा. आपको उसमें कम से कम 6 month ट्रांसक्शन करना होगा। 6 महीने लेन-देन करने से आपका बैंक के साथ एक अच्छा सम्बन्ध बन जाता है bank आप पर ट्रस्ट करने लगती है तब फिर बैंक आपको लोन देने को सोचेगी या eligibal मानेगी. बैंक हमे लोन के रूप में 1 लाख तक का लोन देती है जिसके कुछ कंडीशंस होते है जैसे रेसियों का 1:1, 1:2 होता है अर्थात आपके बैंक खाते में जितने रुपये है उसी के हिसाब से लोन मिलेगा . बैंक आपको लोन देने से पहले डाक्यूमेंट्स अच्छे से वेरीफाई करेगी, आपका जो रिव्यूलेशन है उसको देखेगी है, अकाउंट जो सही तरीके से बन रहा है की नही वो देखेंगे. यह सब देखने के बाद उन्हें लगा की यह जो self help group है वह अच्छा काम रही है तो लोन देंगे। फिर bank से कोई अधिकारी संपर्क करेगा।

यदि आप SHG लोन लेना चाहते है तो आपको ऑफिसियल वेबसाइड पर जाना होगा।
फिर होम पेज के स्क्रीन पर कई विकल्प दिखाई देंगे, जिसमे ऊपर दिख रहे Quik Link ऑप्शन पर जाना है
उसमे दिख रहे SHG Bank Loan पर क्लिक करना होगा, अब सामने नया पेज खुल जाएगा
अब अगले पेज पर आपको user id और password डाल कर login के बटन पर क्लिक करना होगा
उसके बाद New Application के विकल्प को सलेक्ट करना होगा
आगे फॉर्म खुल जायेगा फिर सभी डिटेल को भरना होगा और डाक्यूमेंट्स को अपलोड करना है
यदि आप एलिजिबल हुए तो आपके पास बैंक वाले संपर्क करेंगे।

सबसे पहले समूह ज्वाइन करे फिर हर महीने कुछ न कुछ रूपए जमा करने होते है इस तरह वाही लोग शामिल हो जिनको लगे की वह हर महीने न्यूनतम राशि जमा कर पायेगा
महिला चाले गरीब हो, निम्न वर्ग की हो वह भी इस ग्रुप में शामिल होकर लोन ले सकती है
Self help group में शामिल होने के लिए सदस्यों की आयु 18 से 65 वश के बीच होनी चाहिए
लोन लेने के लिए समूह में 10 से 20 सदस्यों का समूह होना जरूरी है
लोन लेने से पहले बैंक में 6 महीने पहले से लेन-देन शुरू होना चाहिए तभी आप Bank loan लेने के पात्र होते है

आवेदन फॉर्म
आधार कार्ड या वोटर id कार्ड
आय, जाति प्रमाण पत्र
बैंक स्टेटमेंटस .

यह समूह महिलाओं के लिए बेहतर होती है जिससे महिलाए घर बैठे छोटा-मोटा काम कर सकती है. जरूरत पड़ने पर आपको आर्थिक सहायता के लिए लोन बी मुहय्या हो जाता. मुख्य उद्देश्य है गरीबी और ग्रामीण स्तर पर जीवं में सुधार लाना .

Written by jobsindi-admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Business Ideas: मामूली बिजनेस करवाएगा साल में करोड़ो कि कमाई , कम इन्वेस्ट में शुरू करे ये बिजनेस

LDC MTS 8 Recruitments 2k23 Pdf