सपना चौधरी को आपने जब भी स्टेज पर डांस करते देखा होगा, उनके चेहरे पर एक रौनक और खुशी नजर आती है। लेकिन इस वीडियो में ऐसा नहीं है। यूट्यूब पर खंगालते हुए हमें सपना का ये एक पुराना डांस वीडियो मिला है। इसमें वह हैरान और परेशान नजर आ रही हैं। दर्शकों की भारी भीड़ के बीच वह डांस कर रही हैं, जबकि वहां कोई स्टेज भी नहीं है। सपना को इस वीडियो में देखकर आप भी चिंता में पड़ जाएंगे कि आखिर सपना के चेहरे पर ये थकाावट है मायूसी।
in Business, Job Updates
हैरान-परेशान होकर भीड़ के बीच डांस करती नजर आईं Sapna Choudhary, देखकर आप भी कहेंगे- इन्हें हो क्या गया है!
