in

20 पैसे का पुराना फूल वाला सिक्का अब बिकेगा सबसे महंगा, फ़ोटो भेजते ही सामने से आएगा खरीदने वाले का कॉल

SB News Digital Desk,नई दिल्ली: 20 पैसे का पुराना फूल वाला सिक्का अब बिकेगा सबसे महंगा, फ़ोटो भेजते ही सामने से आएगा खरीदने वाले का कॉल, आज के समय में पुराने सिक्कों की कीमत आसमान छू रही हैं। कुछ ऐसे सिक्के जो आज के समय में प्रचलन में नहीं है लेकिन उनकी डिमांड ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर काफी बढ़ गई हैं। इसी कड़ी में 20 पैसे के सिक्के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर काफी महंगे बेचे और खरीदे जाते हैं। आप भी इन सिक्कों को बेचकर मालामाल हो सकते हैं। बहुत से लोग ऐसे सिक्के खरीदने की मुंह मांगी कीमत देने को तैयार हो जाते हैं।

 

अब आपके पास भी अगर 20 पैसे का यह सिक्का है तो आप इसे ऑनलाइन वेबसाइट पर नीलाम कर सकते हैं। इस सिक्के की खासियत यह है कि इसको तांबे और नकेल के धातु से बनाया गया है। इस सिक्के के एक तरफ कमल का फूल बना हुआ है और दूसरी तरफ 20 पैसे लिखा हुआ है। इस सिक्के को 1968 में जारी किया गया था। 20 पैसे के सिक्के को Lotus Coin के नाम से भी जाना जाता है। इसी वजह से यह सिक्का ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर काफी महंगा बिकता है।

 

इंडियामार्ट, कॉइन बाजार, क्वीकर जैसी वेबसाइट पर पुराने सिक्कों की बोली लाखों रुपए तक लगाई जाती है। वेबसाइट पर आपका विज्ञापन उन लोगों को दिखाया जाएगा जो इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल करते हैं और सिक्के खरीदने के शौकीन होते हैं। जो लोग आपके द्वारा लिस्ट किए गए सिक्के को खरीदना चाहेंगे वह आपसे इसके लिए संपर्क भी करेंगें। संपर्क करने के बाद आप सिक्के को सेल कर कीमत तय कर सकते हैं।

 

अगर आपके पास ये 20 पैसे का ये सिक्का है तो इसे आप OLX पर ऑनलाइन बेच सकते हैं।
इस वेबसाइट पर इस दुर्लभ सिक्के को खरीदार मोटी रकम दे रहे हैं।
सिक्का बेचने के लिए आप सबसे पहले Olx पर एक सेलर के रूप में अपने आपको रजिस्टर करें।
इसके बाद सिक्के की दोनों साइड की फोटो क्लिक करके अपलोड करें।
इसके बाद अपना मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी दर्ज करें।
वेबसाइट आपके द्वारा दी गई जानकारी को वेरिफाई करें।
जिन्हें भी खरीदना होगा वो आपसे संपर्क करेंगे।

 

Written by jobsindi-admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Himalayan को चारो खाने चित करने आ गई है KTM 390 Adventure X, शानदार फीचर्स और पावरफुल इंजन से युवाओ को बनाएगी दीवाना

HDFC Bank UPI Rupay Credit Card: अब चुटकियों में अपने HDFC Bank UPI Rupay Credit Card को Bhim App सेलिंग करें जाने पूरी फास्टेड प्रक्रिया?