in

Akanksha Dubey Suicide: मशहूर भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे का सुसाइड के कुछ घंटे पहले थी इंस्ट्रग्राम पर लाइव, बुरी तरह रो रही थीं…क्लिप वायरल

Akanksha Dubey Suicide: मशहूर भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे का सुसाइड के कुछ घंटे पहले थी इंस्ट्रग्राम पर लाइव, वीडियो में रोते हुए दिखी थी एक्ट्रेस भोजपुरी फ़िल्मों की एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की आत्महत्या की ख़बर सामने आई है. दुबे का शव वाराणसी स्थित सारनाथ थाना क्षेत्र के सोमेंद्र होटल से बरामद हुआ है. जानकारी के मुताबिक अभिनेत्री वाराणसी में भोजपुरी फिल्म ‘नायक’ की शूटिंग कर रही थीं. अभी तक आत्महत्या का कारण पता नहीं चल पाया है. 

ये भी पढ़िए –Tata Punch को मार्केट से उखाड़ फेखने आ रही है Hyundai की छोटी SUV, कम कीमत में देगी जबरदस्त माइलेज और लाजवाब फीचर्स

आकांक्षा से पहले भोजपुरी सिनेमा की अभिनेत्री रूबी सिंह ने 12 साल पहले मुंबई में फांसी लगाकर कर आत्महत्या कर ली थी. इसके बाद अंजलि श्रीवास्तव भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर चुकी हैं. 

कुछ घंटे पहले Instagram Live पर रोई थीं

एक्ट्रेस की मौत से कुछ घंटों पहले उन्होंने एक इंस्टाग्राम लाइव किया था. लाइव वीडियो में उन्हें रोते हुए कई लोगों ने देखा. अब उनके कई फैंस ये दावा कर रहे हैं कि उन्होंने इस घटना के बाद ही खुदकुशी की होगी.

आकंक्षा दुबे ने भोजपुरी सिनेमा में बहुत ही कम समय में अलग पहचान बना ली थी. राकेश मिश्रा के म्यूजिक वीडियो ‘तू जवान हम लइका’ से की थी. यह म्यूजिक वीडियो काफी सफल रहा था. इसके बाद आकांक्षा बुलेट पे जीजा, करवटिया जैसे कई भोजपुरी म्यूजिक वीडियो में भोजपुरी के हर सितारों के साथ काम कर चुकी हैं. 

ये भी पढ़िए –90 के दशक की सबकी चहेती बाइक Yamaha RX100 जल्द आ रही है रापचिक लुक में, तगड़े माइलेज और पॉवरफुल इंजन से Bullet को चटाएगी धूल

आकांक्षा अब तक ‘मेरी जंग मेरा फैसला’, ‘मुझसे शादी करोगी’, ‘वीरो के वीर’, ‘कसम पैदा करने वाली की 2’ और ‘ससुरा बड़ा सतावेला’ जैसी कई भोजपुरी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. 

<p>The post Akanksha Dubey Suicide: मशहूर भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे का सुसाइड के कुछ घंटे पहले थी इंस्ट्रग्राम पर लाइव, बुरी तरह रो रही थीं…क्लिप वायरल first appeared on satupdahalchal.</p>

Written by jobsindi-admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CPCB LDC MTS Data Entry Operators Recruitments 2k23

पुराने नोट बेचकर तुरंत बनो करोड़पति, मिल गया आसान तरीका नोट बेचने का