in ,

Apple Store Rent: अंबानी को हर महीने इतना किराया देगा एप्पल, रकम जानकर आप भी दांतो तले उंगली दबा लोगे


SB News Digital Desk,नई दिल्ली:  Apple Store Rent: अंबानी को हर महीने इतना किराया देगा एप्पल, रकम जानकर आप भी दांतो तले उंगली दबा लोगे, भारत में बीते दिन पहला एप्पल स्टोर खुल गया है, जिसके चलते सोशल मीडिया पर चर्चा जोरों पर है. वहीं मुंबई में खुले पहले स्टोर का एक-एक कोना लोगों का दिल जीत रहा है. लेकिन क्या आपको पता है कि इस एक स्टोर का महीने का किराया किसी 2 बीएचके फ्लैट की कीमत से भी ज्यादा है. वहीं अंबानी फैमिली के मॉल में खुले इस स्टोर के महीने का किराया जाकर कई लोगों को झटका लगने वाला है. एप्पल स्टॉर के लॉन्च मौके पर एक्ट्रेस मौनी रॉय पति के साथ पहुंचीं थीं. जबकि इस इवेंट में माधुरी दीक्षित, अरमान मलिक, नेहा धूपिया, बोनी कपूर और अरमान मलिक नजर आए थे.

रिलायंस जियो वर्ल्ड ड्राइव मॉल’ में स्थित एप्पल कंपनी का स्टोर काफी शानदार है. मीडिया रिपोर्टों में बताया जा रहा है कि एनर्जी एफिशिएंट डिजाइन में बने इस स्टोर के महीने के किराया 42 लाख है. खबरों के मुताबिक, मुंबई में अंबानी के स्वामित्व वाले मॉल ने लगभग 20,800 वर्ग फुट की जगह के लिए एप्पल के साथ 11 साल की डील की है. वहीं स्टोर का किराया हर तीन साल में 15 प्रतिशत बढ़ाया जाएगा और कंपनी पहले तीन वर्षों के लिए 2 प्रतिशत रेवेन्यू शेयर योगदान के साथ 42 लाख रुपये का महीने का किराया देगी.
 

Written by jobsindi-admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Romantic Story: बहन की ननद पर आया भाई का दिल, फिर अकेले में किया ये काम, ऐसे हुआ खुलासा

Rajasthan Safai Karamcharis Recruitment for 13184 Posts