Baja Platina को मुँह तोड़ जवाब देने आ गई Honda की ये रापचिक बाइक, कम कीमत में तगड़े इंजन से करेगी Hero Splendor का खेल खत्म। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने मार्च में लॉन्‍च हुए होंडा शाइन 100 की डिलीवरी देनी शुरू कर दी है. कंपनी डीलर्स को बाइक भेज रही है और जल्दी ही ये बाइक सड़कों पर भी नजर आएगी. कंपनी की कर्नाटक के नरसापुरा फैक्‍टरी से इस नई बाइक को देशभर में भेजा जा रहा है. 100 सीसी सेगमेंट में होंडा शाइन, हीरो स्‍प्‍लेंडर प्‍लस और बजाज प्‍लेटिना को टक्‍कर देगी. होंडा का दावा है कि 100 सीसी सेगमेंट में होडा साइन 100 बेस्‍ट इन क्‍लास माइलेज देगी. होंडा शाइन 100 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 64,900 रुपये रखी गई है।

यह भी पढ़िए – ULLU Web Series: बोल्डसीन से भरमार ये वेबसीरीज लोगो को आ रही है काफी पसंद, देखने से पहले कानों में लगा ले हेड फोन और कर ले दरवाजे की कुंडी बंद

Honda Shine 100 का तगड़ा इंजन

होंडा शाइन 100 में नया 100 सीसी सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन है. बेहतर माइलेज के लिए इसमें फ्यूल इंजेक्शन और eSP भी दिया गया है. इंजन आगामी बीएस6 फेज-2 मानदंडों के हिसाब से डिजाइन किया है. इसमें खास बात यह है कि फ्यूल पंप फ्यूल टैंक के बाहर दिया गया है और यह ऑटो चोक सिस्टम के साथ आता है. होंडा शाइन 100 का इंजन 7,500 आरपीएम पर 7.5 बीएचपी की पावर और 6,000 आरपीएम पर 8.05 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी का दावा है कि यह बाइक 65 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देगी .

Honda Shine 100 के नए कलर ऑप्शन

Honda Shine 100 के नए कलर ऑप्शन की बात की जाये तो होंडा शाइन 100 का ग्राउंड क्लीयरेंस 168mm है. इसका मतलब है कि खराब रास्‍तों पर भी इसे आसानी से चलाया जा सकता है. इसे 5 कलर ऑप्शन में उतारा गया है. यह ब्लैक विद रेड स्ट्राइप्स, ब्लैक विद ब्लू स्ट्राइप्स, ब्लैक विद ग्रीन स्ट्राइप्स, ब्लैक विद गोल्ड स्ट्राइप्स और ब्लैक विद ग्रे स्ट्राइप्स जैसे कलर ऑप्शन में उपलब्‍ध है. शाइन 100 में फ्रंट काउल, ब्लैक्ड-आउट अलॉय व्हील्स और एल्यूमीनियम ग्रैब रेल भी है.

यह भी पढ़िए – Hero जल्द लांच करने जा रही अपनी कम कीमत वाली शानदार स्पोर्टी बाइक, दमदार फीचर्स के साथ मिलेगा भर-भर के माइलेज

Honda Shine 100 की कीमत

Honda Shine 100 की कीमत की बात की जाये तो कंपनी की ओर से इसे 64900 रुपये मुंबई की एक्स शोरुम कीमत पर लॉन्च किया गया है। हालांकि यह कीमत इंट्रोडक्ट्री है और कुछ समय बाद कंपनी बाइक की कीमतों में बदलाव कर सकती है। कंपनी की ओर से इसके लिए बुकिंग शुरू कर दी गई है और इसका प्रोडक्शन अगले महीने से शुरू किया जाएगा, जबकि डिलीवरी मई 2023 से शुरू होंगी।

Honda Shine 100 का इन गाड़ियों से होंगे सीधा मुकाबला

भारतीय बाजार में होंडा की नई 100 सीसी बाइक शाइन का मुकाबला हीरो की स्प्लेंडर जैसी एंट्री लेवल बाइक्स के साथ होगा। इस सेगमेंट में हीरो की स्प्लेंडर के अलावा बजाज प्लेटिना जैसी बाइक्स ऑफर की जाती हैं।

<p>The post Baja Platina को मुँह तोड़ जवाब देने आ गई Honda की ये रापचिक बाइक, कम कीमत में तगड़े इंजन से करेगी Hero Splendor का खेल खत्म first appeared on satupdahalchal.</p>

Leave your comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *