SB News Webdesk Desk: Barmer News: तेजाजी की मूर्ति हटाने का बाड़मेर में विरोध, बेनीवाल ने चेताया प्रशासन को, कहा- आस्था के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं, शहर के महिला थाना से आगे उत्तरलाई की तरफ जाने वाली सड़क पर तिलक नगर में तेजाजी के नाम से सर्किल है। उस पर लगी तेजाजी की मूर्ति को जबरन हटाने का प्रयास किया गया। वहीं प्रशासन के रवैए को लेकर लोग आक्रोशित हो गए।

दर्जनों की संख्या में लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। तेजाजी की आस्था के साथ खिलवाड़ का विरोध जताया है। देर रात मौके पर सैकड़ों की संख्या में लोग जमे रहे।
 

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने एक प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि बाड़मेर ग्रामीण के तिलक नगर में स्थित लोक देवता तेजाजी महाराज की प्रतिमा को हटाने के लिए कुछ लोग और प्रशासन भी प्रयास कर रहा है। इसको लेकर तेजा भक्त धरने पर बैठे है। प्रकरण ध्यान में आने के बाद बाड़मेर एसपी से भी बात की है। बेनीवाल ने कहा कि तेजाजी की आस्था के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रशासन लोगों की आस्था का सम्मान करें और प्रतिमा के साथ किसी तरह की छेड़छाड़ नहीं करें।
 

इस दौरान तेजाजी सर्किल पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा रही। तेजाजी के इस सर्किल पर जागरण प्रस्तावित है। इधर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से लोगों को हटाने का प्रयास किया गया। इसको लेकर लोग आक्रोशित हो गए। देर रात तक सैकड़ों की संख्या में लोग सर्किल पर जमे हुए रहे। रात में जागरण का आयोजन हुआ।
 

तिलक नगर में तेजाजी सर्किल पर शनिवार रात को जागरण प्रस्तावित थी। इसको लेकर किसी ने शिकायत कर दी कि अतिक्रमण किया जा रहा है। पपूराम गोदारा ने बताया कि हर बार नवमी को यहां प्रसादी करते है।

Leave your comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *