Best Cooler: कड़कड़ाती धुप की गर्मी निकालने इन कूलरो का कोई दूसरा तोड़ नहीं मिलेगा, नहीं होगी बजट और जगह की टेंशन गर्मी आते ही एयर कूलर की डिमांड काफी बढ़ जाती है। वैसे भी सभी लोग एसी को अफोर्ड नहीं कर सकते हैं। वैसे भी हर किसी को एसी पसंद भी नहीं होती है। ऐसे में एयर कूलर ही है, जो भीषण गर्मी से बचाता है। अगर आप भी अपने घर के लिए एयर कूलर लेना चाहते हैं, तो यह लख जरूर पढ़ें।
एयर कूलर बहुत ही जल्द कमरे को ठंडा कर देते हैं। ये सभी Room Cooler ज्यादा क्षमता वाले हैं और बेहतर कूलिंग देने में सक्षम हैं। आसान मूवमेंट के लिए इन Cooler Fan में कैस्टर व्हील्स भी दिए गए हैं। ये अलग-अलग वाटर टैंक की क्षमता के साथ आते हैं। यहां पर आपको बढ़िया क्वालिटी के एयर कूलर के बारे में बताया गया है, जो भीषण गर्मी से बचने में आपकी मदद करते हैं। चलिए नजर डालते हैं इन कूलर के फीचर्स पर।
ये भी पढ़िए –माहौल गर्म करने जल्द आ रही है ये सस्ती SUV, दमदार फीचर्स और धासु इंजन से Creta का भी टेंशन बढ़ा देगी
Best Crompton Cooler: कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
Crompton के बहुत सारे एयर Coolers अमेजन पर ऑनलाइन मौजूद हैं। लेकिन यहां पर उन्हीं को लिस्ट किया है, जो बहुत ही पॉपुलर हैं। ये Cooler Room मिनटों में घर को ठंडा कर गर्मी को भागते हैं। साथ ही इनका डिज़ाइन बहुत ही स्पेस सेविंग है। वहीं इन Air Cooler Price भी काफी किफायती है।
Crompton Ozone Desert Air Cooler ऑटो फील और ड्यूरेबल पंप के साथ आता है।
यह इस लिस्ट का सबसे पॉपुलर एयर कूलर है। इस Crompton Air Cooler को 88 लीटर की क्षमता के साथ पेश किया गया है। यह ऑटो फील और ड्यूरेबल पंप के साथ आता है।

इस Cooler Fan में हनीकॉम्ब पैड के साथ रिमोट, पावरफुल ब्लोअर और फ़ास्ट कूलिंग टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स मिलते हैं। Crompton Air Cooler Price: Rs 10598.
Crompton Optimus 100-Litre Room Cooler को चलाने पर बिजली का बिल भी कम आता है।
इन्वर्टर कंपैटिबल इस कूलर को आप इन्वर्टर से भी चला सकते हैं। यह हाई एयर डिलीवरी Best Crompton Cooler बेहतर कूलिंग एफिशिएंसी, ऑटो-स्विंग और ऑटो-ड्रेन फंक्शन के साथ आता है।

इस Crompton Air Cooler को 100 लीटर की क्षमता के साथ पेश किया गया है। इसको चलाने पर बिजली का बिल भी कम आता है। Crompton Cooler Fan Price: Rs 13699.
Crompton Ozone Desert Cooler आपको पॉवरफुल थ्रो मिलता है
अगर आप घर के लिए छोटा और स्पेस सेविंग डिज़ाइन वाला Room Cooler लेना चाहते हैं, तो इसको ले सकते हैं। यह कूलर 55 लीटर की वाटर क्षमता के साथ आ रहा है।

इस Crompton Desert Cooler का ग्रे कलर है, जो जल्दी से गंदा नहीं होता है। इसमें आपको पॉवरफुल थ्रो मिलता है, जो दूर तक हवा को फेंकता है।
Crompton Optimus Air Cooler बहुत ही बेहतरीन एयर कूलर है।
यह 27 लीटर की साइज में आने वाला बहुत ही बेहतरीन एयर कूलर है। यह Best Crompton Cooler जबरदस्त ठंडक देने में काफी मददगार है।

इस Crompton Air Cooler को हाई डेंसिटी वाला हनीकॉम्ब पैड दिए गए हैं, जो कि जबरदस्त कूलिंग सुनिश्चित करते हैं।
ये भी पढ़िए –ऑटोसेक्टर में एक बार फिर ताबड़तोड़ एंट्री करेगी न्यु Yamaha RX100, कातिलाना लुक और धासु माइलेज से करेगी युवाओ के दिलो पर राज
Crompton Cool Breeze Desert Air Cooler में मिलती इतने लीटर क्षमता
यह क्रॉम्पटन Cooler Room जबरदस्त कूलिंग के लिए जाना जाता है। इसके साथ आपको 53 लीटर की क्षमता वाला वाटर टैंक मिलता है।

इस Room Cooler में 5000 m3/hr की एयर डिलीवरी वाला फैन और आइस चैंबर उपलब्ध है। इसके अलावा इसमें कूलिंग मीडियम हनीकॉम्ब पैड है, जो घंटों तक बेहतर और लंबे समय तक कूलिंग प्रदान करते हैं।
<p>The post Best Cooler: कड़कड़ाती धुप की गर्मी निकालने इन कूलरो का कोई दूसरा तोड़ नहीं मिलेगा, नहीं होगी बजट और जगह की टेंशन first appeared on satupdahalchal.</p>