Bold Webseries: इन वेबसीरीज को देखने से पहले हो जाओ घर वालो से सतर्क,इंटिमेट सीन की भरमार देख हो जाओगे मदहोश आज के समय में वेबसीरिजे के शौकीन बढ़ते जा रहे है OTT पर आये दिन निरंतर बोल्ड सीन से भरमार वेबसिरीज आ रही है आइये जानते है इन वेबसिरीज के बारे में
ये भी पढ़िए –Realme जल्द लांच करेगा 200MP कैमरा वाला धासु 5G स्मार्टफोन, लाजवाब फीचर्स और किलर डिज़ाइन से जीत लेगा दिल
मस्तराम वेबसिरीज के है लाखो दीवाने
मस्तराम भी एमएक्स प्लेयर की काफी मशूहर बेव सीरीज है. शायद ही कोई ऐसा बेव सीरीज शौकीन रहा होगा, जिसने ये सीरीज न देखी हो. यह एक ऐसे लेखक की कहानी है, जो अपनी कहानियों में ही ऐसे किरदार बुनता है, जिनकी हॉटनेस की दुनिया दीवानी होती है.

रात्रि के यात्री
जीवन के किसी मोड पर कौन अजनबी हमारी कहानी का हिस्सा बनेगा, हमें पता नहीं होता। हमें लगता है कि हम अपनी कहानी खुद लिख रहे हैं, लेकिन भाग्य हमें कहीं और ले जाता है। और जब व्यक्ति को संतुष्टि नहीं मिलती और उलझन व मानसिक दर्द बढ़ता चला जाता है तब वह अपनी जिंदगी की गाड़ी को दूसरी राह पर मोड़ लेता है, और Ratri Ke Yatri की तलाश में जुट जाता है।Hungama Originals का लोकप्रिय शो Ratri Ke Yatri का दूसरा सीजन आ रहा है, जहां आप 5 अनोखी कहानियों के कैरेक्टर्स से रूबरू होंगे, जो किसी वजह से रेड-लाइट एरिया की ओर रुख करते हैं। ये वजह कुछ भी हो सकता है। इस सीजन में आपको ड्रामा, इमोशन और सेंसुअलिटी का जबरदस्त तड़का देखने को मिलेगा। इन पांच कहानियों में आपको वो लोग मिलेंगे जो भावनात्मक दर्द और सामाजिक द्वेष के शिकार हैं। हर कहानी का एक कैरेक्टर जीवन में पहली बार रेड-लाइट एरिया का दौरा करता है, जहां उसे एक अलग अनुभव होता है।

इन वेबसीरीज को देखने से पहले हो जाओ घर वालो से सतर्क,इंटिमेट सीन की भरमार देख हो जाओगे मदहोश
वर्जिन बॉयज
इस वेब सीरीज में चार लड़कों की कहानी है जो अपनी सेक्शुअल नीड को पूरा करने के लिए स्ट्रगल कर रहे हैं. अपनी डिजायर पूरी करने के लिए ये क्या करते हैं और कहां पहुंचते हैं ये जानने के लिए आपको वेबसीरीज देखनी होगी.

ये भी पढ़िए –किसान भाइयो को अब नहीं उठना पड़ेगा DAP की बोरी, पेन्ट की जेब में भी रख के ले जा सकते Nano DAP खाद, कीमत भी है मात्र इतनी
हलाला
यह वेब सीरीज हलाला रस्म पर आधारित है. इसमें अफजा और राहिल पहले खुशी-खुशी शादी करते हैं. दोनों एक दूसरे से बेहद प्यार करते थे लेकिन जब राहिल तीन तलाक देकर अफजा को घर से निकाल देता है उनकी शादी में एक ट्विस्ट आता है. राहिल से दोबारा शादी करने के लिए अफजा को हलाला की रस्म से गुजरना होगा. क्या वह अपने पति की इस इच्छा को पूरा कर पाएगी. इस सीरीज में आपको रोमांस, ड्रामा और स्ट्रगल देखने को मिलेगा.

<p>The post Bold Webseries: इन वेबसीरीज को देखने से पहले हो जाओ घर वालो से सतर्क,इंटिमेट सीन की भरमार देख हो जाओगे मदहोश first appeared on satupdahalchal.</p>