Tata Sumo : Bolero का जीना मुश्किल करने जल्द आ रही है न्यू Tata Sumo, पॉवरफुल इंजन से Innova को भी देगी मात भारतीय कार निर्माता टाटा मोटर्स जल्द ही देश में एक धमाकेदार एसयूवी लॉन्च करने जा रही है. इस एसयूवी का नाम टाटा सूमो हो सकता है. 7 सीटर sumo का एक समय में बोलबाला था. देश भर में लोग इसे खरीदते थे. इसे खराब सड़कों के लिए बेस्ट कार माना जाता था. अब नई सूमों के इन्हीं खूबियों के साथ नया लुक और शानदार फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे. सूमों के आने की खबर सुनकर महिंद्रा की बोलेरो पर संकट के बादल मडराने लगे हैं.
ये भी पढ़िए –Kotak Mahindra Bank में एक वीडियो कॉल से घर बैठे खुल जाएगा सेविंग बैंक अकाउंट,जानिए क्या है पूरी प्रोसेस
Bolero का जीना मुश्किल करने जल्द आ रही है न्यू Tata Sumo, पॉवरफुल इंजन से Innova को भी देगी मात
नई Tata Sumo की अब सीधी टक्कर महिंद्रा स्कॉर्पियो और इनोवा हाईक्रॉस से होने जा रही है. हालांकि अभी तक कंपनी ने इसको लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन माना जा रहा है कि अगले ऑटो एक्सपो में टाटा इस कार को शोकेस कर सकती है.
Tata Sumo पेट्रोल इंजन में लांच होगी
सूत्रों के अनुसार कार डीजल और पेट्रोल इंजन में लॉन्च की जा सकती है. साथ ही इसे हाईब्रिड अवतार देने की भी बात सामने आ रही है. डीजल इंजन के साथ कार 140 बीएचपी की पावर जनरेट करेगी. वहीं इसका माइलेज भी कंपनी 20 प्लस ही रखने की कोशिश करेगी. हालांकि इंजन या डिजाइन को लेकर कंपनी ने अभी तक कोई भी खुलासा नहीं किया है.
Bolero का जीना मुश्किल करने जल्द आ रही है न्यू Tata Sumo, पॉवरफुल इंजन से Innova को भी देगी मात

Tata Sumo में होगी फीचर्स की भरमार
नई Tata Sumo में क्रूज कंट्रोल, ADAS, सनरूफ, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, बड़ी स्क्रीन का म्यूजिक सिस्टम, हैंड्स-फ्री मोबाइल फ़ोन रिसेप्शन, रूफ माउंटेड एसी, फॉग लैंप, पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो जैसे तमाम फीचर्स देखने को मिलेंगे. साथ ही कंपनी इसे कई वेरिएंट्स में लॉन्च करेगी.
ये भी पढ़िए –90 के दशक की सबकी चहेती बाइक Yamaha RX100 जल्द आ रही है रापचिक लुक में, तगड़े माइलेज और पॉवरफुल इंजन से Bullet को चटाएगी धूल

Tata Sumo की कीमत भी सिर्फ इतनी होगी
फिलहाल कीमतों के बारे में भी कोई बात सामने नहीं आई है लेकिन ऑटो एक्सपर्ट्स के अनुसार बाजार में मौजूद कॉम्पीटीशन को देखते हुएSumo को 10 लाख रुपये से 15 लाख रुपये के बीच अवेलेबल हो सकती है.
<p>The post Bolero का जीना मुश्किल करने जल्द आ रही है न्यू Tata Sumo, पॉवरफुल इंजन से Innova को भी देगी मात first appeared on satupdahalchal.</p>