Book Train Tickets On EMI: अब किश्तों में बुक कर सकेंगे ट्रेन टिकट, रेलवे ने निकाला ये नया नियम

Book Train Tickets On EMI: अब किश्तों में बुक कर सकेंगे ट्रेन टिकट, रेलवे ने निकाला ये नया नियम, भारतीय रेलवे (Indian Railways) दिल्ली और नॉर्थ ईस्ट के बीच नई ट्रेन सेवा शुरू करने जा रही है. इस ट्रेन का नाम भारत गौरव ट्रेन (Bharat Gaurav Train) रखा गया है जिसकी शुरूआत 21 मार्च, 2023 से होगी. इस डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन में सवार होकर आप 15 दिनों तक नॉर्थ ईस्ट के खूबसूरत जगहों को देख सकेंगे. इस यात्रा के दौरान ट्रेन से सफर, होटल में स्टे आदि शामिल है.

भारतीय रेलवे ने भारत गौरव डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन (Bharat Gaurav Deluxe AC Tourist Train) द्वारा भारत के नॉर्थ ईस्टर्न राज्यों को कवर करने के लिए विशेष रूप से डिजाइन किए गए नॉर्थ ईस्ट डिस्कवरी बियॉन्ड गुवाहाटी (North East Discovery Beyond Guwahati) पैकेज को संचालित करने का फैसला लिया है. ट्रेन की शुरुआत 21 मार्च, 2023 को दिल्ली सफदरजंग रेलवे स्टेशन से होगी.

14 रात और 15 दिनों के सफर के दौरान असम में गुवाहाटी, शिवसागर, जोरहाट और काजीरंगा, त्रिपुरा में उनाकोटि, अगरतला और उदयपुर, नागालैंड में दीमापुर और कोहिमा और मेघालय में शिलांग और चेरापूंजी को कवर किया जाएगा. इस पूरे टूर में पर्यटक ट्रेन से करीब 5800 किलोमीटर का सफर तय करेंगे.

जानिए किराए की पूरी जानकारी

15 दिवसीय इस ट्रेन यात्रा का पैकेज प्रति व्यक्ति 1,06,990 रुपये से शुरू होगा. एसी 2 टियर में किराया 1,06,990 रुपये प्रति व्यक्ति, एसी 1 (केबिन) के लिए किराया 1,31,990 रुपये प्रति व्यक्ति और एसी 1 (कपल) के लिए किराया 1,49,290 रुपये प्रति व्यक्ति से शुरू है. इस पैकेज में ट्रेन यात्रा, एसी होटलों में नाइट स्टे और खाना-पीना शामिल है.

Leave your comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *