Desi Jugaad: इस शख्स ने गर्मी से बचने के लिए शर्ट से बना लिया पंखा, वायरल वीडियो देख आप भी हो जाओगे हैरान शख्स ने लोहे की रॉड पर ड्रिलिंग मशीन को उल्टा लटकाया और उसमें नीचे की ओर अपनी शर्ट फंसा दी है। उसने मशीन चालू कर दी और जैसे ही मशीन के आगे का हिस्सा घूमता है, उससे बंधी शर्ट भी तेजी से पंखे की तरह गोल गोल घूमने लगती है ,ऐसा करने से शर्ट किसी फैन ब्लेड की तरह ही हवा देने लगती है
ये भी पढ़िए –Creta की बत्ती गुल करेगी Maruti की मॉर्डन लुक वाली दमदार SUV, लल्लनटॉप फीचर्स और धासु इंजन के साथ मार्केट में मचाएगी तांडव
इस जुगाड़ को देख आप भी हो जाओगे हैरान
अब एक ऐसा ही नया जुगाड़ वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख हर कोई हैरान है. वायरल हो रहे है वीडियो में आप देख सकते है शख्स ने ऐसा कुछ गजब का जुगाड़ लगाया है जिसे देखकर लोगो ने उसे सलाह देना शुरू कर दिया है। उस शख्स ने ने जुगाड़ से गर्मी से बचने के लिए एक जुगाड़ू पंखा तैयार कर लिया। आइये जानते है जुगाड़ वाले वीडियो के बारे में…
देखे शख्स ने कैसे लगाया जुगाड़
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स कंस्ट्रक्शन साइट पर लेटकर आराम कर रहा है. वहां पंखे की सुविधा नहीं है, तो गर्मी से बचने के लिए शख्स ने ड्रिलिंग मशीन से ही पंखा बना लिया है. शख्स ने लोहे की रॉड पर ड्रिलिंग मशीन को उल्टा लटकाया और उसमें नीचे की ओर अपनी शर्ट फंसा दी है. उसने मशीन चालू कर दी और जैसे ही मशीन के आगे का हिस्सा घूमता है, उससे बंधी शर्ट भी तेजी से पंखे की तरह गोल गोल घूमने लगती है. ऐसा करने से शर्ट किसी फैन ब्लेड की तरह ही हवा देने लगती है.
ये भी पढ़िए –सबकी सिट्टी बिट्टी गुल कर रहा Realme का धाकड़ 5G स्मार्टफोन, खूब हो रही चर्चा Oppo और Redmi का छूटा पसीना
Desi Jugaad: इस शख्स ने गर्मी से बचने के लिए शर्ट से ही बना लिया पंखा, वायरल वीडियो देख आप भी हो जाओगे हैरान
View this post on Instagram
desi jugaad का यह वीडियो सोशल मिडिया पर हो रहा तेजी से वायरल
सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर यह वीडियो इंस्टाग्राम पर civilengineeriing नामक व्यक्ति द्वारा शेयर किया गया है . इस वीडियो को अभी तक 1 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं और 4 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. कई यूजर्स के आ रहे है ढेर सारे कमेंट्स- यूजर्स ने इस जुगाड़ को सिर पकड़ लिया, कुछ बोले अगर यह मशीन गिर गई तो भैया के प्राण पखेरू हो सकते हैं. एक यूजर ने लिखा – बहादुर आदमी, अगर मशीन गिर गई तो? दूसरे ने लिखा, मशीन अगर गिरी तो आत्मा का परमात्मा से मिल हो जाएगा. तीसरे ने लिखा- मजदूर जिसे इंजीनियर होना चाहिए था. इस वीडियो के बारे में आपका क्या कहना है? कमेंट में बताइए.
<p>The post Desi Jugaad: इस शख्स ने गर्मी से बचने के लिए शर्ट से ही बना लिया पंखा, वायरल वीडियो देख आप भी हो जाओगे हैरान first appeared on satupdahalchal.</p>