Doli Dance: दिलकश है डॉली का डांस, लोग बोले- ये तो दूसरी सपना लगती है
हरियाणा की रागिनी डांसर डॉली का डांस लोगों को खूब पसंद है। हाल ही में डॉली का एक वीडियो चर्चा में आया। इस वीडियो में वह हरियाणवी सॉन्ग कच्चे काट ले पर थिरकती नजर आ रही हैं। सफेद सूट में डांसर के ठुमके कतई बवाल हैं। महज 1 महीने में इस वीडियो को 1 लाख 60 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। यहां देखें वीडियो।