Gold Rates Update: होली की अगली सुबह होते ही गिरे सोने के भाव, दुकान के आगे लगी खरीदारों की भीड़

Gold Rates Update: होली की अगली सुबह होते ही गिरे सोने के भाव, दुकान के आगे लगी खरीदारों की भीड़, भारतीय सर्राफा बाजार में प्रतिदिन सोने चांदी के भाव में उतार-चढ़ाव लगातार देखा जा रहा है। होली के दूसरी सुबह सोने के खरीददारों की चेहरों पर मुस्कान देखी जा रही है. मिली जानकारी के मुताबिक सर्राफा बाजार के सोने के भाव के अनुसार सोना करीब ₹3000 हाई लेवल के रेट से सस्ता बिक रहा है जिस वजह से लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं।

अभी भी सोने की खरीद को लेकर सही समय का इंतजार कर रहे हैं तो आपका इंतजार इस खबर को पढ़कर समाप्त हो जाएगा क्योंकि हम सोने की ताजा रेट को लेकर अपडेट देंगे इसके अलावा आपको यह भी बताएंगे कि सोने की खरीद का सबसे सही समय कौन सा है.

फाइनेंसियल जानकारों के अनुसार,आने वाले दिनों में सोने की कीमतों में उछाल आ सकता है जिस वजह से सोना अपने उच्च स्तर पर होगा। होली के दूसरे दिन जैसे ही सोने की रेट लोगों के सामने आई तो एक बार फिर लोगों के चेहरों पर मुस्कान देखने को मिली है और जो लोग सोने की खरीद से पहले सही समय का इंतजार कर रहे थे उनके लिए भी एक बेहतरीन खबर निकल कर सामने आई है.

बीते दिन की रेट के मुताबिक सोने के भाव में करीब ₹850 की गिरावट दर्ज की गई है. कल सुबह सोने के भाव 24 कैरेट 10 ग्राम करीब ₹55240 दर्ज किए गए वही 22 कैरेट और 10 ग्राम सोने के भाव ₹50600 दर्ज किया गया.

जानिए महानगरों में सोने के ताजा भाव

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में आज 24 कैरेट (10 ग्राम) सोने का प्राइस 52,285 रुपये दर्ज किया गया, जबकि 22 कैरेट (10 ग्राम) की कीमत 47,927 रुपये रहा। देश की राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट (10 ग्राम) सोने का प्राइस 55,780 रुपये है, जबकि 22 कैरेट (10 ग्राम) का भाव 51,150 रुपये दर्ज किया गया।

वहीं पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में 24 कैरेट (10 ग्राम) सोने का दाम 55,630 रुपये रहा। इसके साथ 22 कैरेट (10 ग्राम) की कीमत 51,000 रुपये दर्ज किया गया। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 24 कैरेट सोने (10 ग्राम) का रेट 55,630 रुपये रहा, जबकि 22 कैरेट सोने (10 ग्राम) की कीमत 51,000 रुपये है।

ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर की बात करें तो, 24 कैरेट सोने (10 ग्राम) का प्राइस 55,630 रुपये रहा, जबकि 22 कैरेट सोने (10 ग्राम) का दाम आज 51,000 रुपये रहा। बीते 24 घंटे में दाम 720 रुपये कम हुए हैं।

Leave your comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *