SB News Digital Desk,नई दिल्ली: Google Pay और Phone Pe से इस तरह पेमेंट करने पर लगेंगे एक्स्ट्रा चार्ज, UPI पेमेंट करने से पहले रखें ध्यान, यूपीआई पेमेंट पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में है। दरअसल यह सवाल बार-बार उठता है। UPI पेमेंट के बाद देना होगा चार्ज? तो आज हम आपको कुछ बातें साफ-साफ बताने जा रहे हैं।
साथ ही आखिर में किन लोगों को UPI Payment के बाद अतिरिक्त चार्ज देना होगा। आज हम यहां यूपीआई लेनदेन शुल्क के बारे में आपके सवालों के जवाब देने के लिए हैं।
प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट (पीपीआई) को यूपीआई मर्चेंट ट्रांजैक्शन पर लागू किया जाएगा।
अगर कोई व्यक्ति मोबाइल वॉलेट की मदद से किसी मर्चेंट को पेमेंट ट्रांसफर करता है तो बदले में इंटरचेंज फीस लागू होगी।
यह शुल्क मर्चेंट द्वारा लिया जाएगा। यानी 1.1 फीसदी तक एक्स्ट्रा इंटरचेंज फीस लगेगी। इंटरचेंज शुल्क का भुगतान व्यापारियों, बड़े व्यापारियों और छोटे ऑफलाइन व्यापारियों द्वारा किया जाना है।