Hero को अपनी नानी याद दिलाने आ रही सालो पुरानी Honda की ये धाकड़ बाइक, कम कीमत में नए लुक के साथ मिलेगे शानदार फीचर्स। दोस्तों इस भाग दौड़ वाले जमाने में हर किसी को अपने पास बाइक रखने का शौक चढ़ा हुआ है. जैसे-जैसे जमाना और टेक्नोलॉजी दिन बा दिन बदल रहीं है ठीक वैसे वैसे ही अब हर कोई ऐसी बाइक लेना चाहता है. जो की न केवल दिखने में अट्रैक्टिव हो बल्कि उसके अंदर दिए गए फीचर्स भी एकदम फाड़ू हो.

यह भी पढ़िए – 80 साल पुराना 5वी क्लास का Question Paper हो रहा सोशल मिडिया पर तेजी से वायरल, पेपर में पूछे गए प्रश्न देख छूट जाएंगे पसीने

Honda CD 100 का न्यू लुक

एक समय में Honda CD100 का मार्केट में अपना एक अलग ही जलवा था। आज भी कई लोगो के पास इसका पुराना मॉडल है। नए अवतार में बहुत जल्द ये बाइक आ सकती है. फ़िलहाल इस सेगमेंट में बाजार पर Hero, TVS और Bajaj राज कर रही है। होंडा अपनी पकड़ बनाने के लिए नई CD 100 को लाने वाली है। उसका लुक काफी स्टाइलिश होगा वही इस बाइक में नए कलर ऑप्शन भी देखने को मिल सकते है। इसकी कीमत काफी कम होने वाली है। कंपनी की ओर से फिलहाल इस पर कोई जानकारी नहीं आई है। लेकिन इसके मॉडल को रिवील कर दिया गया है।

जानिए Honda CD 100 कब होंगी लांच

अभी तक कंपनी ने इस बारे में कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की है हालांकि होंडा ने हाल ही में एक स्टेटमेंट देते हुए कहा था कि कंपनी बहुत जल्द भारत में कई बेहतर माइलेज वाली लेकिन सस्ती बाइक लॉन्च करेगी। ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि होंडा देश में बहुत जल्दी Honda CD100 को नए अंदाज में पेश कर सकती है।

यह भी पढ़िए – मार्केट में जल्द बवंडर मचाने आ रही है Maruti Swift एक दम स्पोर्टी अवतार में, 40km का दमदार माइलेज और तगड़े फीचर्स से XUV300 को देगी टक्कर

Honda CD 100 माइलेज फीचर्स

हाल ही में लीक हुई कुछ पिक्चर्स के मुताबिक यह बाइक देखने में काफी शानदार लग रही है, हालांकि इसके फीचर्स और माइलेज का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है, फिर भी माना जा रहा है कि मौजूदा भारतीय बाइक मार्केट को देखते हुए निश्चित रूप से कंपनी बेहतर माइलेज देने वाली गाड़ी उतारेगी और कीमत भी यथासंभव कम रखने का प्रयास करेगी ताकि मध्यमवर्गीय परिवार इस बाइक को खरीद सकें।

देखे Honda CD 100 की संभावित कीमत

जापान की बाइक निर्माता होंडा की चीन एफिलिएट कंपनी वुयांग होंडा ने हाल में CG125 स्पेशल घरेलू बाजार में लॉन्च की है। अगर बात करें इसकी कीमत की तो चीन में इसे 7,480 युआन के प्राइस टैग के साथ लॉन्च किया गया है जो भारतीय रुपये के हिसाब से करीब 89,800 रुपये तक हो सकती है।

<p>The post Hero को अपनी नानी याद दिलाने आ रही सालो पुरानी Honda की ये धाकड़ बाइक, कम कीमत में नए लुक के साथ मिलेगे शानदार फीचर्स first appeared on satupdahalchal.</p>

Leave your comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *