in ,

Hero Splendor का ये नया लुक हो रहा वायरल, फीचर्स से गले तक भरी है ये बाइक


New Hero Splendor: देश में अभी Hero की ब्लैक डाइमंड Splendor का नया लुक काफी तेजी से लोगों के बीच शेयर किया जा रहा है। कई रिपोर्ट्स को माने तो कंपनी अपनी इस बाइक को नए लुक के साथ फिर से बाजार में पेश करने की तैयारी कर रही है।

आपको बता दें कि अभी हाल ही में कंपनी ने हीरो स्प्लेंडर के नए वेरिएंट हीरो स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक (Hero Splendor Plus Xtech) को बाजार में उतारा है। इस बाइक में कंपनी ने कई अप्डेट्स किए हैं।

जिसमें नए और आधुनिक फीचर्स के साथ ही इंजन के अप्डेट्स शामिल हैं। अगर आप भी इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो इस खबर को पढ़ जानकारी अवश्य ले लीजिए।

Hero Splendor Plus Xtech के स्पेसिफिकेशन्स

कंपनी की इस पॉपुलर कम्यूटर बाइक में एयर कूल्ड तकनीक पर आधारित सिंगल सिलिंडर वाला 97.2सीसी का इंजन लगा है। इस इंजन की क्षमता 7.9 बीएचपी की अधिकतम पावर और 8.05 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करने की है।

कंपनी ने अपनी इस बाइक में आधुनिक i3S इंजन स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम को इनस्टॉल किया है। इस नई तकनीक से बाइक का माइलेज पहले के मुकाबले काफी बढ़ गया है।

Hero Splendor Plus Xtech का ब्रेकिंग सिस्टम और फीचर्स

बेहतर ब्रेकिंग के लिए कंपनी ने इस बाइक के फ्रंट में 130 एमएम ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक लगाया गया है। इसके साथ ही इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक हाइड्रॉलिक शॉर्क अब्जॉर्बर और रियर में 5 स्टेप अडजस्टेबल हाइड्रॉलिक शॉक अब्जॉर्बर भी आपको मिल जाता है।

इसके फीचर्स की बात करें तो कंपनी इस बाइक में 9.8 लीटर का फ्यूल टैंक, डिजिटल कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और रियर टाइम माइलेज रीडआउट के साथ ही साइड स्टैंड इंजन कटऑफ और कॉल-एसएमएस अलर्ट जैसे आधुनिक फीचर्स उपलब्ध कराती है।

Hero Splendor Plus Xtech की कीमत

कंपनी ने देश के बाजार में अपनी इस बाइक को 72,900 रुपये की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत पर लांच किया है। यह चार कलर ऑप्शन्स क्रमशः टोरनाडो ग्रे, स्पार्कलिंग बीटा ब्लू, कैनवास ब्लैक और पर्ल वाइट कलर में बिक्री के लिए उपलब्ध है।

Written by jobsindi-admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SBI की इस स्कीम में सीधा डबल हो जाएगा पैसा, एक बार कर दिया निवेश तो चिल्ला-चिल्ला के बताओगे सबको स्कीम

Delhi High Court PA Recruitments 2k23 Pdf