Himalayan को चारो खाने चित करने आ गई है KTM 390 Adventure X, शानदार फीचर्स और पावरफुल इंजन से युवाओ को बनाएगी दीवाना। अपनी एडवेंचर बाइक्स के लिए दुनिया भर में फेमस KTM ने इंडिया में चुपचाप बड़ा धमाका कर दिया है. केटीएम इंडिया ने 390 Adventure X को लॉन्च कर दिया है. इस मोटरसाइकिल के लॉन्च होने के साथ ही रॉयल एन्फील्ड, बीएमडब्ल्यू और सुजुकी जैसी कंपनियां अब परेशानी में आ सकती हैं. इसका कारण है कि इसे कंपनी ने अपनी स्टैंडर्ड 390 एडवेंचर से भी कम कीमत पर लॉन्च कर दिया है. इस ऑफ रोडिंग मोटरसाइकिल की कीमत सिर्फ 2.89 लाख रुपये एक्स शोरूम रखी गई है. ये अपने पहले से आ रहे स्टैंडर्ड वेरिएंट से भी 58 हजार रुपये सस्ती है।
यह भी पढ़िए – TVS Raider के इस नए वैरिएंट के आगे Bajaj Pulsar के छूटे पसीने, लक्ज़री लुक के साथ कम कीमत में मिलेंगे लाजवाब फीचर्स

हालांकि कंपनी ने इसमें कुछ फीचर्स कम कीए हैं लेकिन इसके इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है. कंपनी ने एडवेंचर एक्स में ट्रैक्शन कंट्रोल, क्विक शिफ्टर और कॉर्नरिंग एबीएस सहित कई इलेक्ट्रिक फीचर इसमें हटा दिए हैं.
KTM Adventure X के शानदार फीचर्स
KTM Adventure X के शानदार फीचर्स की यदि बात की जाये तो इस एडवेंचर एक्स में टीएफटी पैनल की जगह इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर अब एलसीडी डिस्प्ले में दिखाई देगा. इसी के साथ मोटरसाइकिल में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, नेविगेशन, ड्राइव इंफोर्मेशन जैसे फीचर्स भी नहीं होंगे. मोटरसाइकिल में इसी के साथ कुछ किट बदलाव भी नजर आएंगे. हालांकि मोटरसाइकिल की परफॉर्मेंस में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है. कम कीमत पर लॉन्च हुई इस मोटरसाइकिल की चर्चा काफी लंबे समय से की जा रही थी क्योंकि इस सेगमेंट में काफी लंबे समय से कोई भी नई बाइक ने दस्तक नहीं दी थी।
यह भी पढ़िए – Maruti की छुटकी Alto K10 धासु लुक से बजाएगी Tata Punch की पुंगी, कम कीमत में मिलेगा बेहद शानदार माइलेज

KTM Adventure X का पावरफुल इंजन
KTM Adventure X का पावरफुल इंजन के की बात की जाये तो KTM Adventure X में कंपनी ने सिंगल सिलेंडर 373.2 सीसी का लिक्विड कूल्ड इंजन दिया है. ये एक फ्यूल इंजक्शिन टेक्नोलॉजी पर बेस्ड डीओएचसी इंजन होगा जो 43 बीएचपी की पावर जनरेट करेगा. मोटरसाइकिल में 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. इसी के साथ असिस्ट और स्लीपर क्लच भी इसमें आता है. मोटरसाइकिल में डुअल चैनल एबीएस के साथ यूएसडी फ्रंट फोर्क्स और रियर में मोनो-शॉक एब्जॉर्बर हैं
इन बाइक से होंगी सीधी टक्कर
इस मोटरसाइकिल की सीधी टक्कर अब RE Himalayan, Suzuki V-Strom SX, BMW G 310 GS जैसी एडवेंचर बाइक्स के साथ होगी।
<p>The post Himalayan को चारो खाने चित करने आ गई है KTM 390 Adventure X, शानदार फीचर्स और पावरफुल इंजन से युवाओ को बनाएगी दीवाना first appeared on satupdahalchal.</p>