Honda की बादशाहत को मिट्टी में मिला देंगा Hero Super Splendor का नया Xtec मॉडल, शानदार फीचर्स और पावरफुल इंजन के साथ देखे कीमत। देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने आज घरेलू बाजार में अपनी नई मोटरसाइकिल Super Splendor Xtec को लॉन्च किया है. कंपनी ने इस बाइक में कुछ नए बदलाव किए हैं, जो कि इसे पिछले मॉडल के मुकाबले ज्यादा बेहतर बनाते हैं.

यह भी पढ़िए – MG Comet EV : MG के छोटा पैकेट बड़ा धमाका की ऑटोसेक्टर में हुई जबरदस्त एन्ट्री, दमदार रैंज के आगे बड़ी इलेक्ट्रिक गाड़ियों के छूटे पसीने

Super Splendor Xtec Featuers

Super Splendor के शानदार फीचर्स की बात की जाये तो नए अवतार में हीरो की इस गाड़ी ने मार्केट में अपना जलवा बिखेर दिया है। नई Super Splendor Xtec में लो फ्यूल इंडिकेटर के साथ फुल डिजिटल स्पीडोमीटर, सर्विस रिमाइंडर और खराबी इंडिकेटर जैसी सुविधाओं से लैस है। कॉल और एसएमएस अलर्ट के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर को जोड़ा गया है। इसके अलावा हाई इंटेंसिटी पोजीशन लैम्प के साथ स्पेशल स्टाइल वाला एलईडी हेडलैंप और नई डुअल टोन स्ट्राइप्स जैसे कॉस्मेटिक चेंज इस मोटरसाइकिल में दिए गए हैं।

यह भी पढ़िए – बेहद खूबसूरत है Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah शो के पत्रकार पोपटलाल की पत्नी, कातिलाना अदाओ से देती है कई हसीनाओ को मात

Super Splendor Xtec Pawerfull Ingen

Super Splendor के पावरफुल इंजन की यदि बात की जाये तो आज मार्केट में हीरो स्प्लेंडर का अलग ही जलवा है। 125cc सेगमेंट में सुपर स्प्लेंडर इंडिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है. सुपर स्प्लेंडर XTEC में 124.7cc सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन देखने को मिल जाता है, जो रेगुलर वेरिएंट में भी मिल रहा है. यह इंजन 7,500 RPM पर 10.7 bhp की पावर और 6,000 RPM पर 10.6 Nm का पीक टॉर्क देता है. इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा है. बाइक का माइलेज करीब 68 किलोमीटर प्रति लीटर है.

यह भी पढ़िए – Honda कर रहा है बड़ी तैयारी जल्द मचाएंगा घमासान, Creta और Brezza को हिला के रख देंगी ये नई SUV

Super Splendor Xtec Price

बात करे सुपर splendor की कीमत के बारे में तो Hero Super Splendor Xtec में आपको दो वेरिएंट Drum और Disk ऑप्शन के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध है। दिल्ली में इसके ड्रम वेरिएंट की Ex-Showroom कीमत 83638 रुपये है, तो वहीं इसका डिस्क वेरिएंट 87268 रुपये की Ex-Showroom कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह ग्राहकों के लिए बहुत ही शानदार बाइक हो सकती है।

<p>The post Honda की बादशाहत को मिट्टी में मिला देंगा Hero Super Splendor का नया Xtec मॉडल, शानदार फीचर्स और पावरफुल इंजन के साथ देखे कीमत first appeared on satupdahalchal.</p>

Leave your comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *