Honda Shine: मात्र 16 हजार में मिल रही Honda Shine मोटरसाइकल, तुरंत खरीदे यहाँ से

Honda Shine: मात्र 16 हजार में मिल रही Honda Shine मोटरसाइकल, तुरंत खरीदे यहाँ से, हीरो स्प्लेंडर प्लस के बाद हौंडा सी बी शाइन (Honda CB Shine) देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है। जुलाई के साथ अगस्त में भी इसे सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक का दर्जा दिया गया है। हीरो स्प्लेंडर के बाद इसे काफी पसंद किया जाता है।

2021 में यह देश की चौथे नंबर की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक (The best selling bike in india) थी। मासिक बिक्री में साल दर साल इसकी लोकप्रियता बढ़ती जा रही है। इसमें आपको डिस्क के साथ ड्रम ब्रेक का ऑप्शन (drum brake option bike) भी मिलता है।

New Honda CB Shine Celebration Edition Price

कंपनी ने हाल ही में इसका एक नया सेलिब्रेशन एडिशन लॉन्च किया है। नई एडिशन को ग्राहकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। इस नई होंडा सीबी शाइन सेलिब्रेशन एडिशन की कीमत ₹82,056 रखी गई है। ऑन रोड तक आते-आते इसकी कीमत ₹96,368 हो जाती है। अगर आप एक बार में इतने पैसे नहीं दे सकते हैं तो इसे बैंक लोन के जरिए ईएमआई पर खरीद सकते हैं।

EMI पर खरीद करके कर सकते है बचत

आज के समय में महंगाई बढ़ गई है वहीं आमदनी कम हो गई है। ऐसे में जो भी लोग बाइक खरीदना चाहते हैं वह एक बार में पेमेंट कर गाड़ी खरीद नहीं पाते हैं। ऐसे में अगर आपको 96000 की होंडा सीबी शाइन सेलिब्रेशन एडिशन खरीदना है तो एक बार में पैसे देने की कोई जरूरत नहीं है।

आप चाहे तो बैंक से लोन लेकर ईएमआई पर बाइक खरीद सकते हैं। ईएमआई पर बाइक लेने के लिए आपको ₹16000 का डाउन पेमेंट करना होगा। इसके बाद आपको 9.7 फ़ीसदी के ब्याज दर से हर महीने ₹2593 की ईएमआई चुकानी होगी.

आप चाहे तो ईएमआई भरने की अवधि का निर्णय खुद कर सकते हैं। होंडा सीबी शाइन में आपको 124 सीसी का दमदार इंजन मिलता है। यह इंजन bs6 पर आता है। इस इंजन में सिंगल सिलेंडर एयर कोल्ड तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। यह 10.74 Ps का पावर और 11 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

Leave your comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *