Hyundai जल्द ला सकती है अपनी किफायती 7-seater MPV, शानदार फीचर्स और दमदार इंजन से Ertiga को देगी कड़ी टक्कर हुंडई मोटर इंडिया इस साल ग्राहकों के लिए एक से बढ़कर एक नई गाड़ियां पेश करने की तैयारी में है। अगले महीने नई माइक्रो एसयूवी एक्सटर आ रही है और फिर इस साल के अंत तक हुंडई अपनी नई 7 सीटर कार स्टारगेजर लॉन्च कर सकती है, जो कि एमपीवी सेगमेंट की होगी और इसका मुकाबला मारुति सुजुकी अर्टिगा और किआ कारेन्स समेत अन्य किफायती बड़ी गाड़ियों से होगा। इस साल हुंडई अपनी टॉप सेलिंग एसयूवी क्रेटा का फेसलिफ्ट मॉडल भी लॉन्च करने वाली है। फिलहाल हम आपको हुंडई स्टारगेजर से जुड़ी जानकारी देने वाले हैं।
ये भी पढ़िए –Thar को धूल चटाने जल्द आ रही है Maruti Jimny, लग्जरी फीचर्स और शानदार लुक से बनेगी दबंगो की पहली पसंद
Hyundai जल्द ला सकती है अपनी किफायती 7-seater MPV

Hyundai Stargazer कितनी लंबी होगी
Hyundai मोटर इंडिया की अपकमिंग एमपीवी स्टारगेजर को किआ कारेन्स वाले SP2 प्लैटफॉर्म पर बेस्ड रखा जा सकता है। इसी फ्लैटफॉर्म पर हुंडई क्रेटा 5 सीटर और अल्कजार 6 सीटर एसयूवी बेस्ड है। 4.5 मीटर लंबी स्टारगेजर का व्हीलबेस 2.79 मीटर होगा।
Hyundai Stargazer लुक और फीचर्स के बारे में
Hyundai Stargazer के लुक और फीचर्स की बात करें तो इसमें पावरफुल दिखने वाली ग्रिल, स्प्लिट हेडलैंप, एलईडी डीआरएल और स्लॉपिंग रूफलाइन के साथ ही शार्क फिन एंटिना समेत अन्य एक्सटीरियर फीचर्स दिखेंगे। वहीं, फीचर्स की बात करें तो हुंडई स्टारगेजर में एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट वाला बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वेटिंलेटेड सीट्स, वायरलेस चार्जर, ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी, मल्टीपल एयरबैग्स, रिवर्स पार्किंग कैमरा और सेंसर के साथ ही अडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम में कई खूबियां मिल सकती हैं।
ये भी पढ़िए –Bajaj की ये शानदार ABS बाइक देती है 84kmpl का दमदार माइलेज, शानदार कम्फर्ट और धासु फीचर्स से करती है लोगो के दिलो राज
Hyundai जल्द ला सकती है अपनी किफायती 7-seater MPV, शानदार फीचर्स और दमदार इंजन से Ertiga को देगी कड़ी टक्कर

Hyundai Stargazer इंजन और पावर
Hyundai Stargazer में 1.5 लीटर 4 सिलिंडर नेचुरली एस्पिरेटिड पेट्रोल इंजन के साथ ही 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन भी देखने को मिल सकता है, जो कि 113bhp की पावर और 250Nm तक का पिक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम हो सकता है। स्टारगेजर को 6 स्पीड मैनुअल के साथ ही सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन में पेश किया जा सकता है।
<p>The post Hyundai जल्द ला सकती है अपनी किफायती 7-seater MPV, शानदार फीचर्स और दमदार इंजन से Ertiga को देगी कड़ी टक्कर first appeared on satupdahalchal.</p>